TRENDING TAGS :
Mathura News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौकशी अभियुक्त गिरफ्तार
Mathura News: जैत पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी व गौवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
Cow slaughter accused, Yunus Arrested
Mathura News: मथुरा थाना जैत पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी व गौवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए।जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात एनएच-19 पर प्रकाश ढाबा के पास सुदामा विहार के पीछे जाने वाले रास्ते पर पुलिस व सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी युनुस पुत्र अय्यूब निवासी इस्लामाबाद, उटावर, थाना उडावड़, जिला पलवल, हरियाणा को रोकने का प्रयास किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए युनुस ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।अभियुक्त के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल HF Delux, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मथुरा में गायों की रैकी करने आया था।घायल आरोपी युनुस को उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल भेजा गया है। उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि युनुस पर 26 मई 2025 को दर्ज हुए एक बड़े मामले में भी आरोप है। उस घटना में एनएच-19 हाइवे पर एक ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए गौवंशों को कटान के लिए मेवात ले जाया जा रहा था। गौरक्षकों द्वारा रोके जाने पर आरोपी ट्रक को कोटा छरौरा पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में वादी गोविंद सिंह पुत्र सुदेश पाल सिंह निवासी कैलाशनगर, वृंदावन की तहरीर पर थाना जैत में मुकदमा दर्ज हुआ था।एसएसपी मथुरा ने युनुस की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!