Auraiya News::औरेया में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, सात गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नगदी और सामान बरामद

Auraiya News: पुलिस ने मौके से कुल 1.46 लाख रुपये नकद, 52 ताश की गड्डियाँ, 8 मोबाइल फोन और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की है।

Ashraf Ansari
Published on: 25 July 2025 6:04 PM IST
Auraiya News::औरेया में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, सात गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नगदी और सामान बरामद
X

Auraiya News

Auraiya News: औरेया जनपद में पुलिस ने जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर के सामने स्थित एक निर्माणाधीन भवन में पुलिस ने छापा मारा, जहां एक कमरे में जुए का अड्डा संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से कुल 1.46 लाख रुपये नकद, 52 ताश की गड्डियाँ, 8 मोबाइल फोन और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हुए जारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ज्ञानेन्द्र सिंह (33), विवेक (28), शिवराज सिंह उर्फ बंटू (45), अनिरुद्ध कुमार (42), मोनू (25) और दो सौरभ (28 एवं 31) शामिल हैं। सभी आरोपी अधिकांशतः औरेया जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद रकम में 1,33,100 रुपये मालफड़ के रूप में थे, जबकि बाकी 12,900 रुपये अलग से बरामद हुए। इसके अतिरिक्त आरोपियों से 6 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 कीपैड मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है।

बताते चले कि यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे एक संगठित जुआ रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली औरेया में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध किसी बड़े गिरोह से तो नहीं है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।इस छापेमारी से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। प्रशासन ने ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने का संकल्प दोहराया है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!