TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस ने 27 किलो गांजा किया बरामद
Eath News: अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार सुबह अचानक पुलिस की हलचल तेज हो गई। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
Etah News
Etah News: जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार सुबह अचानक पुलिस की हलचल तेज हो गई। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रही इस कार्रवाई ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को मौके से हिरासत में लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहल्ला काशीराम स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहां से 27 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये बताई जा रही है।
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतेश गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार मिश्र उर्फ सुजा पंडित के रूप में हुई है, जो मोहल्ला काशीराम का निवासी है। वहीं, दूसरा आरोपी प्रशांत पनका, ओडिशा के नवांरगपुर जिले का रहने वाला है। दोनों आरोपी गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की पहचान अरविंद चौधरी उर्फ मुन्ना, निवासी वाराणसी के रूप में हुई है। उसकी तलाश जारी है।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
27 किलो गांजा
5,000 रुपये नकद
दो मोबाइल फोन
एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
एक रेट कार्ड
पुलिस का कहना है कि यह गांजा बाहर से लाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री के उद्देश्य से रखा गया था। आरोपी अनिल कुमार मिश्र का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है, उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गुंडा एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सैय्यद के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद कुमार, पंकज मौर्य, कपिल कुमार, तथा कांस्टेबल अरविंद कुमार, नकुल कुमार, लवनीश कुमार और अमरजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह उल्लेखनीय है कि जनपद एटा में गांजा तस्करी लगातार बढ़ रही है। पूर्व में भी थाना मलावन क्षेत्र में आगरा पुलिस टीम द्वारा करोड़ों रुपये मूल्य के गांजे से भरा एक आयशर कैंटर जब्त किया गया था, जो तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!