TRENDING TAGS :
Shravasti News: इकौना पुलिस ने असलहों की खरीद-फरोख्त करते चार आरोपियों को दबोचा, जेल भेजा गया
ikona-police-arrests-arms-smugglers
इकौना पुलिस ने असलहों की खरीद-फरोख्त करते चार आरोपियों को दबोचा, जेल भेजा गया (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती। जिले में इकौना थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने असलहों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। ये चारों आरोपी सोमवार रात असलहों की खरीद-फरोख्त के लिए एकत्र हुए थे। पुलिस ने इनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं।
एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव और इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पाण्डेय की संयुक्त टीम ने इकौना के कंजड़वा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें पोस्ट कर उनकी बिक्री करते थे।
इस मामले में एसओजी टीम और इकौना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह देशी तमंचा, एक देशी पिस्टल, कारतूस, दो बाइक और 5700 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया है कि इकौना क्षेत्र के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमंचे के साथ फोटो पोस्ट किया था। इसे संज्ञान में लेते हुए एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव ने प्रभारी निरीक्षक इकौना अखिलेश कुमार पांडेय के साथ मिलकर मुखबिरों को लगाया था। इसी दौरान यह सूचना मिली कि नारानपुर खंडजा मार्ग स्थित पुलिया के पास कुछ लोग अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर चारों लोगों को दबोच लिया।
पुलिस की जांच-पड़ताल जारी
एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत जोकहा निवासी ओम प्रकाश, कटरा क्षेत्र के राजगढ़ गुलहरिया निवासी आदेश चौधरी, और इकौना क्षेत्र के भलुहिया दसौंधी निवासी विवेक शर्मा व अभय शर्मा के रूप में हुई है। इनमें से ओम प्रकाश और आदेश चौधरी तमंचा बेच रहे थे, वहीं विवेक शर्मा और अभय शर्मा खरीदने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उनके नेटवर्क की जांच-पड़ताल की जा रही है, और बहुत जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!