TRENDING TAGS :
Mathura News: 15 अक्टूबर को होगा बागेश्वर धाम सरकार का विशाल अक्षत महोत्सव आयोजित
Mathura News: मथुरा में 15 अक्टूबर को होगा बागेश्वर धाम सरकार का भव्य अक्षत महोत्सव, शास्त्री जी करेंगे पीले अक्षत का वितरण।
15 अक्टूबर को बागेश्वर धाम सरकार का विशाल अक्षत महोत्सव आयोजित होगा (photo: social media )
Mathura News: मथुरा में ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के तत्वावधान में दिनांक 15 अक्टूबर बुधवार को मथुरा जिले का अब तक का सबसे बड़ा सामाजिक कार्यक्रम अक्षत महोत्सव दिनांक 15 अक्टूबर को सायं 3 से 6 बजे श्रीजी बाबा विद्यालय, गोवर्धन रोड,मथुरा में आयोजित होने जा रहा है।इस संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस वृंदावन स्थित प्राचीन श्री राधाकांत मंदिर में आयोजित की गई।
जिसमें 7 से 16 नवंबर तक बागेश्वर धाम श्री बांके बिहारी मिलन पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित की जा रही है। बागेश्वर धाम सरकार आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी लाखों भक्तों और सनातनियों के साथ सनातनी एकजुटता और विभिन्न उद्देश्यों को लेकर पैदल यात्रा करेंगे । इसी से पूर्व सभी बृजवासियों को आमंत्रित करने के लिए इस अक्षत महोत्सव का आयोजन किया गया है।
अक्षत महोत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा जिसमें ब्रज के समस्त प्राचीन देवालयों के पूज्य सेवायत जनों, मथुरा जिले के समस्त 543 ग्राम प्रधानों तथा समस्त प्रमुख सामाजिक संस्थाओं एवं सनातनी जातिगत संगठनों के प्रतिनिधियों को पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री शास्त्री जी अपने हाथों से पीले अक्षत सुपारी तथा यात्रा के आमंत्रण पत्रक प्रदान करेंगे । जिन्हें इन सभी सेवायतों,ग्राम प्रधानों तथा सामाजिक जनों के द्वारा संपूर्ण ब्रजमंडल के घर-घर में पहुंच कर यात्रा का आमंत्रण दिया जाएगा।
बिना पास के प्रवेश संभव नहीं
मुख्य व्यवस्थापक सुमंत कृष्ण शास्त्री तथा बज सेवा फाउंडेशन के राहुल बंसल ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास द्वारा होगा जिस हेतु एमएमआई सॉफ्टवेयर कंपनी के गोवर्धन चौराहा मथुरा स्थित कार्यालय अथवा 94562 11111 नंबर पर संपर्क करके निशुल्क रूप से प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम की व्यवस्था और स्थान को देखते हुए बिना पास के प्रवेश संभव नहीं होगा । इस कार्यक्रम में लगभग 7 से 8 000 की संख्या में लोगों की सहभागिता होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!