TRENDING TAGS :
Mathura: ब्रज चिकित्सा संस्थान पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
Mathura: बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएएनएम छात्र-छात्राओं ने ब्रज चिकित्सा संस्थान पर फर्जी मान्यता दिखाकर प्रवेश लेने व भविष्य बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया।
Mathura: मंगलवार को भारी संख्या में ब्रज चिकित्सा संस्थान में अध्यनरत छात्र-छात्राएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, यहां प्रार्थना पत्र देकर छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएएनएम के छात्र हैं तथा 2021, 2022, 2023, 2024 बैच के छात्र हैं।
छात्र-छात्राओं का आरोप था कि ब्रज चिकित्सा संस्थान मेडिकल कॉलेज में जब छात्र-छात्राएं प्रवेश लेने के लिए पहुंचे थे तो कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग दिल्ली से कोर्स को मान्यता प्राप्त दिखाई गई थी, जबकि कोर्स मान्यता प्राप्त नहीं है, जिसके संबंध में छात्र-छात्राओं ने कई दफा कॉलेज प्रशासन से संबंध में बात की लेकिन आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की मांग को निराधार बताते हुए टाल दिया गया।
छात्रों ने बताया कि वह बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश आदि राज्यों से यहां आकर अध्ययन करते हैं और उनके परिवारी जनों ने एक-एक पूंजी जोड़कर उन्हें पढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा तथ्य छुपाते हुए उनका प्रवेश लिया और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ की है.
वहीं छात्र-छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कॉलेज के विरुद्ध कार्रवाई कर छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग की है, अब देखना होगा कि कब तक मथुरा प्रशासन पूरे मामले में जांच कर छात्र-छात्राओं को न्याय दिला पता है छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से यहां पढ़ने आए हैं।
घरवालों ने मेहनत से पूंजी जुटाकर उन्हें पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने तथ्य छिपाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। कई बार पूछने पर भी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की बात को नकारते हुए नजरअंदाज कर दिया अब छात्रों ने एसएसपी से मांग की है कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें न्याय दिलाया जाए। मामला प्रशासन की जांच पर टिका है कि कब तक छात्रों को राहत मिलती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!