TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में 90 फुट ऊंचे रावण के साथ भव्य दशहरा महोत्सव, ऐतिहासिक परंपरा का होगा प्रदर्शन
Mathura News: मथुरा के रामलीला ग्राउंड में इस बार दशहरा महोत्सव पर 90 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। डेढ़ सौ सालों से एक अल्पसंख्यक परिवार इस परंपरा को निभा रहा है।
Mathura News
Mathura News: वृंदावन लिंक रोड स्थित कल्याणम करोती के पास बने रामलीला ग्राउंड में इस साल भी दशहरा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। मथुरा रामलीला समिति ने रावण दहन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। परंपरा के अनुसार, इस बार भी रावण का विशाल पुतला तैयार किया जा रहा है।
खास बात यह है कि रावण का पुतला बनाने का काम पिछले लगभग डेढ़ सौ सालों से एक अल्पसंख्यक समुदाय का परिवार करता आ रहा है। इस परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य हर साल लगन और मेहनत से पुतलों को तैयार करते हैं। यह परिवार गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए हिंदू पर्व दशहरा में अपनी अहम भूमिका निभाता है।इस बार रावण का पुतला 90 फुट ऊंचा होगा। इसके साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी बनाए जा रहे हैं।
दशहरा के दिन रामलीला ग्राउंड में भगवान श्रीराम रावण पर अग्निबाण चलाकर उसका दहन करेंगे। इस दौरान बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाएगा।कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन की टीम हर साल की तरह इस बार भी पूरी तरह सतर्क रहेगी। रावण दहन का यह ऐतिहासिक आयोजन मथुरा की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।इस आयोजन का हर किसी को इंतजार रहता है और जब रावण के पुतले में आग लगती है तो पूरा माहौल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!