TRENDING TAGS :
Mathura News: जमीनी विवाद में चली फायरिंग, आठ आरोपी गिरफ्तार
Mathura News: पुलिस के अनुसार दिनांक 18 अगस्त को मीरा नगर कालौनी के खाली प्लाट पर विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
जमीनी विवाद में चली फायरिंग आठ आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Mathura News: मथुरा थाना रिफाइनरी क्षेत्र के मीरा नगर कालौनी में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा और फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुए जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आठ आरोपियों को अवैध हथियारों व लाठी-डंडों समेत दबोच लिया। पुलिस के अनुसार दिनांक 18 अगस्त को मीरा नगर कालौनी के खाली प्लाट पर विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पथराव और मारपीट के साथ फायरिंग भी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सूचना थाने पहुंचते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रथम पक्ष से सिद्धान्त सिंह पुत्र सेनापति सेनापति पुत्र विजय सिंह निवासी मीरा नगर कालौनी तथा हर्ष राठौर पुत्र अनुज सिंह निवासी बुद्ध विहार कालौनी थाना हाईवे शामिल हैं। वहीं द्वितीय पक्ष से चन्द्रशेखर पुत्र दयाशंकर जितेन्द्र निषाद पुत्र दयाशंकर पुष्पेन्द्र निषाद पुत्र दयाशंकर सुरज निषाद पुत्र रामकुमार और चन्दवीर निषाद पुत्र रामकुमार निवासी मीरा नगर कालौनी थाना रिफाइनरी को पकड़ा गया पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक राइफल, लाठी-डंडे और लोहे की सरिया बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना रिफाइनरी पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवादित जमीन को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
फिलहाल आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है पुलिस का कहना है जांच के बाद जो आरोपी होगा गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कानूनी वैदिक कार्रवाई की जाएगी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!