TRENDING TAGS :
Mathura News : गोवर्धन पूजा पर गोवर्धन में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब, भक्तों ने किया भव्य आयोजन
Mathura News : दीपावली के बाद गोवर्धन पर्व पर Mathura में गिरिराज महाराज की पूजा, भक्तों का जनसैलाब, दंडवत परिक्रमा और अन्नकूट वितरण।
Mathura Govardhan Festival ( Image From Social Media )
Mathura News : दीपावली के अगले दिन, गोवर्धन पर्व पर बुधवार को गिरिराज महाराज की पूजा के लिए गोवर्धन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गिरिराज पर्वत की तलहटी में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। देश ही नहीं, विदेशों से आए भक्तों ने भी गिरिराज जी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।गिरिराज पर्वत के चारों ओर ‘राधे-राधे’ और ‘गिरिराज महाराज की जय’ के जयकारों से पूरा ब्रज मंडल गूंज उठा। भक्तों ने दूध, पेड़े और मिठाइयों से पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने दंडवत परिक्रमा कर भगवान से कृपा और जीवन में सुख-शांति की कामना की।
मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्रदेव के अभिमान को तोड़ने के लिए गिरिराज पर्वत को अपनी तर्जनी उंगली पर उठा लिया था। जब इंद्र ने बृजवासियों द्वारा अपने पूजन के स्थान पर गिरिराज पूजन किए जाने पर क्रोध में घनघोर वर्षा की, तब श्रीकृष्ण ने गिरिराज पर्वत को उठाकर बृजवासियों की रक्षा की। तभी से यह परंपरा चली आ रही है।भक्त अपने घरों में भी गाय के गोबर से गिरिराज जी की छवि बनाकर पूजा करते हैं और 56 प्रकार के व्यंजन (अन्नकूट) बनाकर भगवान को अर्पित करते हैं। इसके बाद प्रसाद वितरण कर लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि और सभी कष्टों से मुक्ति की कामना करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!