TRENDING TAGS :
Mathura News: DM-SSP ने ब्रजवासियों के साथ की हनुमान नगर में सामूहिक गोवर्धन पूजा, दी शुभकामनाएं
Mathura News: मथुरा के हनुमान नगर में डीएम और एसएसपी ने ब्रजवासियों संग गोवर्धन पूजा की, राधा-कृष्ण नृत्य और अन्नकूट प्रसाद वितरित
Mathura News: मथुरा में हनुमान नगर निवासियों का परंपरागत गोवर्धन पूजा महोत्सव बुधवार को सामूहिक गोवर्धन पूजा के साथ मनाया गया जहां, अनेक व्यंजनों की महक के मध्य मोतीकुंज रोड पर विजय द्वार-हनुमान नगर चौराहे मनाया गया। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार ने भव्य गोवर्धन नाथ विग्रह की पूजा-अर्चना-वंदना-परिक्रमा कर किया। इसके बाद सभी ने गिर्राज जी का पूजन-परिक्रमा की और मंगल की कामना की ।
हनुमान नगर क्षेत्र के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विधि विधान से पूजा कर धर्मलाभ लिया और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाए । इस दौरान राधा कृष्ण के स्वरूप लोकगीतों पर नृत्य कर भक्तों के तन मन झंकृत करते रहे। पूजन का आरंभ होने के साथ ही विविध प्रकार के व्यंजनों की प्रसादी छकने का दौर चल पड़ा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसाद, काफी का आनन्द लिया।
सामूहिक गोवर्धन पूजा धूमधाम से संपन्न
महोत्सव में ढ़ोल-नगड़े, वाद्य यंत्र निरंतर भक्तिरस की बरसात करते रहे। महोत्सव में अनेक राजनेता, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों, समाजसेवियों, धर्मज्ञों ने भाग लिया।मथुरा के हनुमान नगर में बुधवार शाम परंपरागत सामूहिक गोवर्धन पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने गिरिराज महाराज की पूजा-अर्चना, वंदना व परिक्रमा कर ब्रजवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूजा स्थल पर भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ धर्मलाभ लिया, राधा-कृष्ण स्वरूपों के नृत्य व भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा। अन्नकूट प्रसाद वितरण में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!