TRENDING TAGS :
Mathura News : हेमा मालिनी की ‘यशोदा कृष्ण’ ने ब्रज रज उत्सव में भक्ति और वात्सल्य जगाया
Mathura News : हेमा मालिनी की नृत्य नाटिका ‘यशोदा कृष्ण’ ने ब्रज रज उत्सव 2025 में भक्ति, प्रेम और वात्सल्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
Mathura News : मथुरा,ब्रज रज उत्सव 2025 के दसवें दिन का दृश्य अविस्मरणीय बन गया, जब पद्मश्री माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने अपनी प्रसिद्ध नृत्य नाटिका ‘यशोदा कृष्ण’ का मंचन किया। धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान में आयोजित इस प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्ति और भावनाओं से भर दिया। हेमा मालिनी ने मंच पर मां यशोदा की भूमिका को इतने जीवंत भाव से प्रस्तुत किया कि दर्शक भावविभोर हो उठे। नृत्य की प्रत्येक मुद्रा और भाव के साथ उन्होंने मातृत्व की कोमलता और बालकृष्ण की नटखट छवि को इस तरह साकार किया मानो गोकुल की गलियों का दृश्य आंखों के सामने उतर आया हो।
जब मंच पर बालकृष्ण माखन चुराते और यशोदा उन्हें स्नेहपूर्वक डांटती दिखीं, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नृत्य नाटिका की संगीतमय पृष्ठभूमि, शास्त्रीय रागों और भावपूर्ण गीतों ने प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया। मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और पारंपरिक परिधानों ने हर दृश्य को दिव्यता प्रदान की। हेमा मालिनी और उनके मुंबई से आए साथी कलाकारों ने नृत्य और अभिनय के माध्यम से मां-बेटे के प्रेम को आत्मीयता से प्रस्तुत किया। प्रदर्शन के दौरान दर्शक एकाग्र होकर मंच की ओर निहारते रहे। श्रद्धा और भक्ति का ऐसा माहौल बना कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी यशोदा-कृष्ण की लीलाओं में डूब गए।
इस अवसर पर उत्सव स्थल पर अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। कार्यक्रम से पहले दीप प्रज्ज्वलन का कार्य ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी वृंदावन के अध्यक्ष मा० न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ,
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एमवीवीपी उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह तथा परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल व सचिव आशीष कुमार सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों ने हेमा मालिनी और उनके दल का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर पूरा परिसर “जय श्री कृष्ण” के उद्घोष से गूंज उठा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


