TRENDING TAGS :
Mathura News: कृष्णा नगर में त्रिशूल लहराते बाबा का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने काबू पाया
Mathura News: कृष्णा नगर में एक त्रिशूल धारी बाबा ने बीच सड़क पर हंगामा किया, परफ्यूम न मिलने पर गुस्से में आकर त्रिशूल लहराया। पुलिस ने बाबा को काबू कर जांच शुरू कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Mathura News
Mathura News: शहर के पॉश इलाके कृष्णा नगर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक त्रिशूल धारी बाबा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। बताया गया कि बाबा इलाके की एक परफ्यूम की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से इत्र मांगने लगे। दुकानदार ने साधु को परफ्यूम देने से इंकार कर दिया, तो बाबा गुस्से में आगबबूला हो गए।गुस्से से तमतमाए बाबा ने अपने हाथ में मौजूद त्रिशूल लहराना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
दुकानदार घबराकर पीछे हट गया और आसपास के लोग बाबा को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह बीच सड़क पर ही बैठ गए और तरह-तरह की बातें करने लगे। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबा का यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बाबा त्रिशूल लेकर जोर-जोर से चिल्लाते और खुद को साधु बताते नजर आ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बाबा को काबू में किया। हालांकि इस दौरान दुकानदार और बाबा के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। बाबा को थाने ले जाया गया है, वहीं दुकानदार से भी बयान लिए गए हैं। अचानक हुए इस हंगामे के कारण कृष्णा नगर की सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा और लोग देर तक घटनाक्रम की चर्चा करते रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



