Mathura News: कचनाऊ से हॉस्पिटल जाते समय रघुवीर को मारी गई गोली, हालत गंभीर

Mathura News: रास्ते में पीछे से लाल रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने रघुवीर सिंह को गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी और आर-पार हो गई।

Amit Sharma
Published on: 30 July 2025 3:56 PM IST
X

Mathura News: बलदेव क्षेत्र के गांव कचनाऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति को हॉस्पिटल जाते समय पीछे से गोली मार दी गई। यह सनसनीखेज वारदात उस समय घटी जब रघुवीर सिंह अपने भाई विनोद कुमार के साथ बलदेव हॉस्पिटल जा रहे थे। रास्ते में पीछे से लाल रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने रघुवीर सिंह को गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी और आर-पार हो गई।गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल रघुवीर सिंह को आनन-फानन में उपचार हेतु मथुरा के न्यूरो हॉस्पिटल, मंडी चौराहा पर भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती पीड़ित से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रघुवीर सिंह की स्थिति में अब प्राथमिक उपचार के बाद कुछ सुधार हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला आपसी पारिवारिक रंजिश का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित के बेटा की बेटी की शादी जिस परिवार में हुई थी, वहां से किसी बात को लेकर तनाव बढ़ा।

मामले की जांच

यह विवाद पहले पंचायत में भी सुलझाने की कोशिश की गई थी।एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!