TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में श्रीकृष्ण का दिव्य श्रृंगार: मेघ धनुष पोशाक और आभूषणों में होंगे अलौकिक दर्शन
Mathura News: मंदिर प्रांगण में सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल है। भक्त ढोल-नगाड़ों, डमरू, झांझ और मंजीरों की धुन पर नाचते-गाते हुए भगवान को यह पोशाक और आभूषण अर्पित कर रहे हैं।
Mathura News: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच आज भगवान को विशेष मेघ धनुष पोशाक और दिव्य आभूषण अर्पित किए जाएंगे। इस खास पोशाक को तैयार करने में पूरे छह महीने का समय लगा है। कुशल कारीगरों और श्रद्धालु भक्तों की मेहनत से बनी यह पोशाक अपने आप में अनोखी है। जब भगवान इस अद्भुत पोशाक को धारण करेंगे, तो मंदिर में आने वाले भक्तों को अलौकिक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस पोशाक के निर्माण में सनातन धर्म के मूल्यों और परंपराओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।
हर एक धागा, रंग और डिजाइन में धार्मिक आस्था की झलक दिखाई देती है। भक्तों का मानना है कि इस भव्य श्रृंगार से भगवान को प्रसन्न करना ही उनका सबसे बड़ा उद्देश्य है। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल है। भक्त ढोल-नगाड़ों, डमरू, झांझ और मंजीरों की धुन पर नाचते-गाते हुए भगवान को यह पोशाक और आभूषण अर्पित कर रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर भजन और कीर्तन में भाग ले रही हैं, तो पुरुष श्रद्धा और उत्साह के साथ पोशाक भेंट करने की तैयारी में लगे हैं।
मेघ धनुष पोशाक और दिव्य आभूषण सजाए जाएंगे
जब भगवान के विग्रह पर यह मेघ धनुष पोशाक और दिव्य आभूषण सजाए जाएंगे, तो पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठेगा। राधे-राधे और कन्हैया लाल की जय के स्वर वातावरण को भक्तिमय बना देंगे श्रृंगार के बाद भगवान के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालु कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। कई भक्तों ने बताया कि इस दिन के दर्शन के लिए वे महीनों से तैयारी कर रहे थे।शाम को विशेष आरती और महाभोग का आयोजन भी होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। जन्माष्टमी से पहले इस श्रृंगार को देखकर भक्तों के चेहरे पर विशेष उत्साह और आनंद साफ झलक रहा है। यह अवसर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि ब्रज संस्कृति और परंपरा की भव्यता का अद्भुत प्रदर्शन भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!