Mathura News: ऑपरेशन नहीं, हृदय रोग से हुई लता की मौत, जांच में खुलासा

राया के अग्रवाल नर्सिंग होम पर लापरवाही के आरोप झूठे निकले। जांच में सामने आया कि मृतका लता की मौत ऑपरेशन से नहीं बल्कि पुरानी हृदय बीमारी से हुई।

Amit Sharma
Published on: 1 Oct 2025 6:27 PM IST
Mathura News Raya Case:
X

Mathura News Raya Case: Lata’s Death Caused by Heart Disease, Not Negligence

Mathura News: राया। रेतिया बाजार स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम पर लगाए गए आरोपों के बीच जांच में नया सच सामने आया है। मृतका लता पत्नी राजकुमार की मौत ऑपरेशन या लापरवाही से नहीं, बल्कि हृदय की पुरानी बीमारी से हुई थी। यह बीमारी ब्लड चढ़ाने के बाद उजागर हुई।

जानकारी के अनुसार, लता को डिलीवरी के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जांच में उसका हीमोग्लोबिन केवल 7 ग्राम पाया गया। डॉक्टर अंकिता जैन ने परिजनों को स्थिति समझाई और तुरंत ब्लड लाने के लिए कहा, लेकिन ब्लड छह घंटे देर से और वह भी केवल एक यूनिट ही लाया गया।

करीब 10 घंटे तक सामान्य डिलीवरी प्रगति नहीं कर पाई तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। पति राजकुमार की लिखित सहमति के बाद सुबह 4 बजे ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और परिजनों ने अस्पताल में मिठाई भी बांटी।

लेकिन सुबह करीब 11:30 बजे खून चढ़ने के कुछ घंटे बाद लता की अचानक हृदय गति बढ़ गई। सांसें तेज होने लगीं। डॉक्टरों ने तुरंत उसे मथुरा के सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल की टीम ने जांच की तो सामने आया कि मरीज को कार्डियोमायोपैथी नामक बीमारी थी। ईको रिपोर्ट में पता चला कि उसका हृदय केवल 15 प्रतिशत ही काम कर रहा था, जबकि सामान्य मरीज का हृदय 60 प्रतिशत क्षमता से काम करता है।

टीम ने भरसक प्रयास किया लेकिन लता को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी छुपी हुई बीमारियां अक्सर ऑपरेशन या प्रसव के बाद सामने आती हैं और यही मौत का कारण बनी।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि लापरवाही का आरोप पूरी तरह निराधार है। परिजनों के आरोपों से डॉक्टरों की छवि को नुकसान पहुंचा है, जबकि अस्पताल बीते 40 वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहा है। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनकर ही निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!