TRENDING TAGS :
Mathura News: अब व्यापारियों को राहत: विधिक माप विज्ञान विभाग की सेवाएं हुईं ऑनलाइन
Mathura News: पहले जिन लाइसेंसों मरम्मतकर्ता विक्रेता विनिर्माता के लिए दफ्तरों में जाना पड़ता था, अब वे ऑनलाइन जारी होंगे।
विधिक माप विज्ञान विभाग की सेवाएं हुईं ऑनलाइन (photo: social media )
Mathura News: मथुरा उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को अब तौल-तक्कड़ और माप-जोख से जुड़ी दिक्कतों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विधिक माप विज्ञान विभाग ने अपनी ज़्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। इससे न केवल कारोबारियों का समय और पैसा बचेगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा। अब व्यापारी सीधे विभागीय पोर्टल https://legalmetrology-up.gov.in या निवेश मित्रा वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे।
पहले जिन लाइसेंसों मरम्मतकर्ता विक्रेता विनिर्माता के लिए दफ्तरों में जाना पड़ता था, अब वे ऑनलाइन जारी होंगे। पेट्रोल पंप गैस पंप फ्लो मीटर और टैक्सी फेयर मीटर के सत्यापन और मुद्रांकन की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है।व्यापारी जब भी उपकरणों का सत्यापन या पुनर्सत्यापन कराना चाहेंगे पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी द्वारा तय तारीख और समय की जानकारी उन्हें एसएमएस से मिलेगी। पुराने उपकरणों की वैधता खत्म होने से 15 दिन पहले ही एसएमएस अलर्ट भी भेजा जाएगा, ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके अगर उपकरण खराब नहीं है तो व्यापारी सीधे ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं, और अगर मरम्मत की ज़रूरत है तो विभाग से मान्यता प्राप्त मरम्मतकर्ता की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। शुल्क भी अब पूरी तरह ऑनलाइन जमा होगा, जिससे कैश लेन-देन कम होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।
व्हाट्सऐप सुविधा भी
व्यापारियों की मदद के लिए विभाग ने हेल्पडेस्क नंबर 0522-3536323 और व्हाट्सऐप सुविधा भी शुरू की है। साथ ही, ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं ताकि व्यापारी आसानी से इस प्रणाली को समझ सकें विभाग ने अपने अधिकारियों को लैपटॉप, इंटरनेट और मोबाइल कनेक्शन देकर उन्हें मौके पर ही उपकरणों का सत्यापन और प्रमाणपत्र जारी करने की सुविधा दी है। अब मासिक समीक्षा बैठकें भी ऑनलाइन होंगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि 1 सितंबर 2025 से सभी माप-जोख उपकरणों का सत्यापन और मुद्रांकन पूरी तरह ऑनलाइन करना अनिवार्य कर दिया गया है इससे कारोबारियों का काम आसान होगा, समय बचेगा और उपभोक्ताओं का भी हित सुरक्षित रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


