TRENDING TAGS :
Mathura News: नकली पनीर कांड पर भड़का संत समाज, पहचान छुपाकर कारोबार करने वालों पर मांगी सख्त कार्रवाई
Mathura News: महंत रामदास जी महाराज ने तो आरोप तक लगा दिया कि पहचान छिपाकर यह लोग सनातन हिंदू धर्म स्थलों पर विषैला भोजन परोसने की साजिश कर रहे हैं।
नकली पनीर कांड पर भड़का संत समाज, पहचान छुपाकर कारोबार करने वालों पर मांगी सख्त कार्रवाई (Photo- Newstrack)
Mathura News: मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बृजधाम में खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। शहर की जानी-मानी बृजवासी डेरी में नकली पनीर और अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री तैयार कर बाजार में सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस खुलासे ने धार्मिक और सामाजिक संगठनों को झकझोर दिया है। जांच के दौरान पाया गया कि नकली पनीर का यह अवैध कारोबार फर्जी नामों और पहचान छुपाकर किया जा रहा था।
संतों में गुस्सा, बोले – यह संस्कृति पर हमला है
इस घोटाले को लेकर संत समाज में जबरदस्त आक्रोश है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष फलाहारी बाबा दिनेश महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा,
“यह केवल व्यापार नहीं, हमारी संस्कृति और आस्था पर सुनियोजित हमला है। धार्मिक स्थलों के आसपास ऐसा जहर फैलाना एक षड्यंत्र है। दोषियों को बख्शा न जाए।”
महंत रामदास जी महाराज ने तो आरोप तक लगा दिया कि पहचान छिपाकर यह लोग सनातन हिंदू धर्म स्थलों पर विषैला भोजन परोसने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यह अपराध न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि धार्मिक विश्वास के लिए भी खतरनाक है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
समाजसेवियों ने उठाई मौत की सजा की मांग
समाजसेवी राजेश पाठक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “ऐसे जघन्य अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। जब तक कठोर सजा नहीं मिलेगी, ये मिलावटखोर रुकेंगे नहीं। यह महज व्यापार नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ है।”
प्रशासन जांच में जुटा, लेकिन संत समाज का स्पष्ट संदेश – समझौता नहीं
वर्तमान में जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन संत समाज और स्थानीय सामाजिक संगठनों का स्पष्ट रुख है – अब समझौता नहीं, केवल सख्त कार्रवाई ही स्वीकार होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!