Mathura News: गोविंदनगर थाने में नहीं होती है सुनवाई पीड़ित परिवार बोला करेंगे एसएसपी से शिकायत

Mathura News: मथुरा के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में युवक के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

Amit Sharma
Published on: 18 Aug 2025 2:21 PM IST
Mathura News: गोविंदनगर थाने में नहीं होती है सुनवाई पीड़ित परिवार बोला करेंगे एसएसपी से शिकायत
X

Mathura News

Mathura News: गोविंदनगर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और लूट की घटना में पुलिस की ढिलाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। शक्ति धाम कॉलोनी निवासी नजीम ने थाने में जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई लक्की बीते दिनों मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान वृंदावन जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे डीग गेट चौराहे के पास उसकी किसी मोटरसाइकिल सवार से मामूली कहासुनी हो गई। इसी बात पर पीछे से आए कई लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी आंख पर नुकीले हथियार से वार किया, हाथ मैं पहने हुए कड़े से आंख पर बार-बार मारकर चोट पहुंचाई जिससे गंभीर चोट आई। मारपीट के दौरान लुटेरों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली।

नजीम का कहना है कि जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहां से लकी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल न भेजकर यह कह दिया गया कि मजरूमी चिट्ठी न होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराओ। परिजन उसे इधर-उधर भटकाते रहे और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

हमलावरों को यह कहकर छोड़ दिया गया कि वे किसी और मामले में पहले से फंसे हुए थे। इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है। नाजिम ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेंगे।पीड़ित परिवार ने कहा कि घटना गंभीर है और इसमें लूट के साथ हत्या की कोशिश भी शामिल है, लेकिन थाने में केवल कागजी खानापूर्ति करके मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस रवैये से थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!