TRENDING TAGS :
Mathura News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
Mathura News: मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा नगला भीमा गांव के पास हुआ।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की मौत (photo: social media )
Mathura News: थाना राया क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा नगला भीमा गांव के पास हुआ। अचानक हुए इस हादसे से आसपास अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर सड़क पर पड़ा मलबा हटवाया और यातायात सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
वाहन चालक मौके से फरार
इसके लिए आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की जा रही है और बाइक के नंबर के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से हाइवे पर गति पर नियंत्रण और दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल का इलाज जारी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त और आरोपी वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!