TRENDING TAGS :
Mathura News: कान्हा की नगरी में गौवंश कूड़े के ढेर से खाने को मजबूर, नगर निगम की लापरवाही उजागर
Mathura News: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। शहर के कोयला रोड क्षेत्र में अस्थाई डंपिंग यार्ड बना दिया गया है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Mathura News
Mathura News: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। शहर के कोयला रोड क्षेत्र में अस्थाई डंपिंग यार्ड बना दिया गया है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोजाना ट्रकों से कूड़ा फेंका जा रहा है और उसी कचरे के ढेर से गौवंश खाना खोजने को मजबूर हैं।
कान्हा नगरी मेंस्वछता को लेकर बुरा हाल
जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ संरक्षण के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं और करोड़ों रुपए की लागत से लग्जरी गौशालाएं खुलवा चुके हैं, वहीं कान्हा की नगरी में गायों की यह दुर्दशा किसी विडंबना से कम नहीं है। इन गौशालाओं में जहां कूलर, पंखे और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था है, वहीं सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायें कूड़ा और प्लास्टिक खाकर अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं।
शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। अधिकारी रोजाना इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन हालात देखकर भी आंख मूंदे रहते हैं। कोयला रोड पर बने अस्थाई डंपिंग यार्ड से बदबू और गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
अब देखना यह होगा कि न्यूज़ ट्रैक की इस खबर के प्रसारण के बाद प्रदेश के मुखिया और मथुरा के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं। जनता उम्मीद कर रही है कि जल्द ही गौवंश की इस दुर्दशा पर रोक लगेगी और अस्थाई डंपिंग यार्ड हटाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!