Mathura News: हिस्ट्रीशीटरों की साजिश का आरोप, सीह पलसो गांव में सम्मान समारोह बना रंजिश का अखाड़ा

Mathura News: मथुरा के सीह पलसो गांव में हिस्ट्रीशीटरों की साजिश से सम्मान समारोह में हंगामा, ग्रामीणों में भय का माहौल

Amit Sharma
Published on: 25 Oct 2025 5:48 PM IST
Mathura News: हिस्ट्रीशीटरों की साजिश का आरोप, सीह पलसो गांव में सम्मान समारोह बना रंजिश का अखाड़ा
X

Mathura News: गोवर्धन तहसील क्षेत्र के गांव सीह पलसो में रामलीला मंचन के बाद चल रहे सम्मान समारोह में अचानक हंगामा मच गया। मंच के नीचे शुरू हुआ विवाद अब चुनावी रंजिश का रूप ले चुका है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के हिस्ट्रीशीटर अनूप, नटवर और घनश्याम ने मिलकर पूरी घटना को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तौर पर अंजाम दिया, ताकि एक निर्दोष परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके।

जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी जयदेव रामलीला के कलाकारों को मंच से सम्मानित कर रहा था। इसी दौरान अनूप वहां पहुंचा और जयदेव को गाली-गलौज करने लगा। जब जयदेव के भाई दुर्गा ने बीच-बचाव किया, तो अनूप, नटवर और घनश्याम ने मिलकर दुर्गा पर हमला कर दिया। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोप है कि अनूप ने खुद को चोट पहुंचाई और सीधे थाने पहुंचकर पुलिस को भ्रमित कर दिया, ताकि पीड़ित परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज हो सके।

खुद को चोट मारकर हमें फंसाने की साजिश

जयदेव का कहना है -हमने तो बस लड़ाई रुकवाई थी, लेकिन उसने खुद को चोट मारकर हमें फंसाने की साजिश रची। अब अस्पताल में भर्ती होकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। पीड़ित ने यह भी बताया कि अनूप और उसके साथियों पर पहले से ही करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा कभी इनका हाफ एनकाउंटर भी किया जा चुका है, लेकिन फिर भी इनमें कानून का जरा भी भय नहीं है।

पीड़ित के भाई बलराम ने कहा- ये हिस्ट्रीशीटर गांव के गरीबों को परेशान करते हैं। मेरा भाई हमेशा लोगों की मदद करता है, इसलिए यह रंजिश रखते हैं। पुलिस निष्पक्ष जांच करे।

मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

गांव के लोगों में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या पुलिस इन हिस्ट्रीशीटरों की साजिश का सच सामने लाएगी? या फिर बदमाश एक बार फिर अपने जाल में सफल होंगे?

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!