TRENDING TAGS :
Mathura News: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ऐतिहासिक प्रदर्शनी
भारत विभाजन की स्मृतियों से रूबरू हुआ मथुरा, प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़, भावुक हुए लोग
Mathura News(image from Social Media)
Mathura News: मथुरा देश के इतिहास के सबसे दर्दनाक और हृदयविदारक अध्यायों में से एक, भारत विभाजन की त्रासदी को स्मरण कर, उसके पीड़ादायक परिणामों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जनपद मथुरा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सांसद तेजवीर सिंह ने किया।
प्रदर्शनी का गणमान्य अतिथियों व कलेक्ट्रेट में आए विस्थापित परिवारों के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। सभी लोगों ने राजकीय संग्रहालय द्वारा विभाजन से संबंधित लगाई गई पुस्तकों का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभाजन काल के दुर्लभ चित्र, दस्तावेज़ और 52 पृष्ठों के विस्तृत पोस्टरों के माध्यम से उस त्रासदी का मार्मिक चित्रण किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनमानस भावुक हो उठा।
सांसद ने सर्वप्रथम विस्थापित परिवारों के सदस्यों को पुष्प भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने 02 मिनिट का मौन रखा। कार्यक्रम में विभाजन से संबंधित फिल्म को दिखाया गया, जिसको देख कर सभी के आंखों में आँसू आ गए तथा लोग भावुक हो गए।
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि भारत विभाजन के समय नफरत और हिंसा की आग में लाखों निर्दोष लोग झुलसे, करोड़ों विस्थापित हुए और असंख्य परिवार बिछड़ गए। विभाजन किसी भी परिस्थिति में समाधान नहीं, बल्कि समस्याओं को जन्म देता है। हमें सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एकजुट रहना चाहिए। यह घटना भारतीय सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक एकजुटता को गहरा आघात देने वाली थी। इसी स्मृति को सजीव करने और एकता, सामाजिक सद्भाव तथा मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए शासन स्तर पर इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में विस्थापित परिवारों से हरीश भाटिया, जीडी भाटिया, सौभाग्य भाटिया, मदनलाल भाटिया, लालचंद वाधवानी, जुगल किशोर भाटिया, अशोक भाटिया, अशोक चोपड़ा, प्रदीप भाटिया, नारायण दास लखानी, तुलसीदास गंगवानी, गुरुमुख दास गंगवानी, सुरेश, जामन दास लखानी, जितेन्द्र भाटिया, विजेन्द्र मेहता, हरीश भाटिया आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



