TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विभाजन ने दिए थे कभी न भूलने वाले ढेरों दंश, दिखाई गई डाक्यूमेंट्री
Sonbhadra News: विभाजन विभीषिका दिवस, हमें सदैव इस बात का स्मरण कराता है कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने कितनी बड़ी कीमत अदा की थी।
विभाजन ने दिए थे कभी न भूलने वाले ढेरों दंश, दिखाई गई डाक्यूमेंट्री (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान डाक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए जहां लोगों को आजादी की पूर्व संध्या पर सामने आई विभाजन की विभीषिका से अवगत कराया गया। वहीं, स्वत्रतंत्रता के मिले अमृत के साथ ही,, इस विभीषिका ने किस तरह से लोगों को कभी न भूलने वाले ढेरों दंश दिए, इसकी जानकारियां दी गई। लोगों से आजादी का महत्व समझने की अपील तो की ही गई, स्वतंत्र भारत में वैमनस्यता-विभाजन की कोई जगह न रहे, इसका संकल्प भी दिलाया गया।
अंतर्मन को झकझोर देने वाली रही विभीषिका से जुड़ी प्रदर्शनी
आयोजन के दौरान विभीषिका पर आधारित रंगोली और स्टैडों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण के केंद्र के साथ ही, लोगों के अंतर्मन को झकझोर देने वाली रही।
डीएम बीएन सिंह ने कहा कि यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसने पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित सीमा के राज्यों को असहनीय दर्द दिया था। कहा कि विभाजन विभीषिका दिवस, हमें सदैव इस बात का स्मरण कराता है कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने कितनी बड़ी कीमत अदा की थी। कहा कि विभाजन विभीषिका एक ऐसा अध्याय है जिसने हमें स्वतंत्रता का अमृत तो दिया लेकिन उसके साथ ही असंख्य जख्मों की पीड़ा भी दे गया।
अतीत से लें सबक, एकता, अखंडता, भाईचारे को रखें अक्षुण्ण
डीएम ने कहा कि यह दिवस केवल अतीत की पीड़ा को ही याद नहीं दिलाता बल्कि हम सभी को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरिता करता है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हर हाल में अक्षुण्ण रखेंगे। कहा कि यह दिवस उनके लिए कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जिनके संघर्ष और बलिदान ने हमें यह आजादी दिलाई। सभी विस्थापित परिवारों की स्मृति को प्रणाम है, जिन्होंने असहनीय पीड़ा का दर्द सहा।
इन्होनें भी विभीषिका के दर्द का किया जिक्र
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी (आईएएस), जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, डायट प्रवक्ता नीरज शर्मा, जीजीआईसी राबटर्सगंज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ आरती सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य जीएचएस बेलहथी अमर सिंह आदि ने भी विभाजन विभिषिका के बारे में जानकारी दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!