Sonbhadra News: तिरंगा महोत्सव में छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियां भव्य प्रदर्शनी, आजादी पर्व से जुड़े स्टाल- सेल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण

Sonbhadra News: शहीदों ने कठिन संघर्ष करके देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 Aug 2025 7:38 PM IST
Sonbhadra News: तिरंगा महोत्सव में छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुतियां भव्य प्रदर्शनी, आजादी पर्व से जुड़े स्टाल- सेल्फी प्वाइंट रहे आकर्षण
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: हर घर तिरंगा मुहिम के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जहां भक्ति से परिपूर्ण मनोहरी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं, आजादी पर्व को लेकर सजाई गई भव्य प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल और सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए देश उन सभी अमर शहीद/बलिदानियों को याद करते करते हुए देश की आजादी और अस्मिता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। शहीदों ने कठिन संघर्ष करके देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। अमर शहीदों से हम सभी को प्रेरणा लेने के साथ ही उनको नमन करते रहने की जरूरत है।

छात्र/छात्राओं की तरफ से प्रस्तुत किया गया देशभक्ति परक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सीडीओ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा का सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए लगाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि झंडा फहराते समय सदैव इस बात का ध्यान रखें कि केसरीयां रंग की पट्टी उपर की तरफ हो।

इन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया कार्यक्रम में भाग

कार्यक्रम में डीएवी स्कूल, जीजीआईसी, गुरूनानक इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान लगाई गई तिरंगा प्रदर्शनी और विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। तिरंगा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही।

मुख्यालय स्थित शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने अवगत कराया है कि हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में 13 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय पैदल तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:30 बजे बढ़ौली चौराहा से निकाली जाएगी। रामलीला मैदान में इसका समापन किया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की तरफ से स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम के तहत निर्धारित स्थलों पर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता मुहिम का भी संचालन किया जाना है। सभी विभागाध्यक्षों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!