विश्व आदिवासी दिवस पर दूरदर्शन केंद्र में थारू जनजाति का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुती

Lakhimpur Kheri: दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक थारू नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

Sharad Awasthi
Published on: 11 Aug 2025 6:10 PM IST
विश्व आदिवासी दिवस पर दूरदर्शन केंद्र में थारू जनजाति का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुती
X

Lakhimpur Kheri: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक थारू नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दी गई। इस कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक 9 अगस्त 2025 को सायं 7:30 बजे किया गया।

जनजातीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान तथा दूरदर्शन केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दूरदर्शन केंद्र लखनऊ के निदेशक एपी मिश्रा तथा उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही। प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री श्रीमती विद्या बिंदु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।


महाविद्यालय की जनजातीय उन्नयन प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. ज्योति पंत ने बताया

महाविद्यालय की जनजातीय उन्नयन प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. ज्योति पंत ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक माह पूर्व से गहन प्रशिक्षण दिया गया था। साथ ही अप्रैल माह में सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु प्रेरित और प्रशिक्षित किया गया था।

6 अगस्त 2025 को हुई कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग

कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग 6 अगस्त 2025 को दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में की गई, जिसमें सहायक प्राध्यापक श्री दीपक कुमार बाजपेयी की सक्रिय भूमिका रही।इस अवसर पर डॉ. ज्योति पंत और दीपक कुमार बाजपेई को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. हेमंत कुमार पाल ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय इस प्रकार की रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सदैव तत्पर रहता है। छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय की उपस्थिति दर्ज कराई है। प्राचार्य ने कार्यक्रम से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!