Sonbhadra News: हर घर तिरंगाः मनाएंगे महोत्सव, निकालेंगे रैली, तिरंगे का करेंगे वितरण, तीन चरणों में चलाई जाएगी मुहिम

Sonbhadra News: सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने बताया कि हर घर तिरंगे से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जा सके, इसके लिए विभिन्न आयोजनों-कार्यक्रमों के जरिए लोगों में तिरंगे का भी वितरण किया जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Aug 2025 10:57 PM IST
Every house will celebrate the tricolor, hold a rally, distribute the tricolor
X

हर घर तिरंगाः मनाएंगे महोत्सव, निकालेंगे रैली, तिरंगे का करेंगे वितरण (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । जिले में इस बार हर घर तिरंगा मुहिम तीन चरणों में चलाई जाएगी। पहले चरण की शुरूआत कर दी गई है। आठ अगस्त यानी शुक्रवार तक, पहले चरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण के तहत तिरंगा महोत्सव, तिरंगा रैली जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही, हर घर तिरंगा मुहिम में, प्रत्येक घर की सहभागिता दर्ज हो, इसको लेकर, भी अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम-सीडीओ ने बनाई रणनीति, मातहतों को दिए गए जरूरी निर्देश

अभियान पूरी तरह से सफल हो और इसमें ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता दर्ज हो, इसके लिए डीएम-सीडीओ की तरफ से जहां बैठक कर रणनीति बनाई गई है। वहीं, मातहतों को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहां अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही, डीएम की तरफ से स्वंय सहायता संगठनों और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपने स्तर से घरों- प्रतिष्ठानों पर झंडा लगाने और आस पास के लोगो को प्रोत्साहित कर प्रत्येक घर पर झंडा लगाने के लिए जागरूक करने की अपील की। वहीं, कहा कि झंडा फहराने से सम्बन्धित सेल्फी/फोटोग्राफ लेकर लोग संबंधित वेबसाइड पर अपलोड भी करें ताकि इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता दर्ज की जा सके। डीएम ने संबंधितों को सहेजा कि प्रमुख चौराहों और पार्काे को सजाते हुए सेल्फी प्वांइट भी बनाया जाए ताकि लोग सेल्फी के साथ आजादी का उत्सव मनाएं।

स्वयं सहायता समूहों को दिए गए सवा तीन लाख तिरंगे के आर्डर

सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने बताया कि हर घर तिरंगे से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जा सके, इसके लिए विभिन्न आयोजनों-कार्यक्रमों के जरिए लोगों में तिरंगे का भी वितरण किया जाएगा। अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। इसके लिए सवा तीन लाख तिरंगों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदार एनआरएलएम से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई। पहले चरण के लिए एक लाख झंडे उपलब्ध करा दिए गए। शेष सवा दो लाख झंडे भी जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। बताया कि हर घर तिरंगा.़. मुहिम से जन-जन का जुड़ाव हो, इसके लिए जिला मुख्यालय के साथ ही, ब्लाक स्तर पर तिरंगा बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया गया है और इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस तरह चरणवार आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

-प्रथम चरण का अभियान आठ अगस्त तक, द्वितीय चरण नौ से 12 अगस्त तक और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा।

- प्रथम चरण में विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन/निगरानी में छात्र-छात्राओं में वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं कराते हुए, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

- दूसरे चरण में तिरंगा पैदल रैली, बाइक रैली, जन सहभागीदारी, सैनिकों, पुलिसकर्मियों, अर्ध सैनिक बलों को राखी व आभार पत्र भेजने आदि के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

- कार्यक्रम के दूसरे चरण में 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाईक रैली निकाली जायेगी और राबटर्सगंज शहर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षाागृह में एवं तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। तिरंगा रंग से रंगी प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगी।

- तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को तिरंगा लाईटों से रोशन किया जाएगा।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी श्री राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, समाजसेवी श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, संतकीनाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

बैठक में इनकी-इनकी रही मौजूदगी:

मुहिम को लेकर हुई बैठक में एडीएम (वित्त/राजस्व) वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्रभान सिंह, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कृत ओम प्रकाश त्रिपाठी, संतकीनाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!