TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रकिया तेज, वार्डों की नई सूची को दिया गया ’फाइनल’ टच, नए निर्धारण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए निर्धारित हुई 102 सीट
Sonbhadra News: आने वाले कुछ महीनों में शुरू होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। इसको लेकर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के एरिया/सूची निर्धारण को फाइनल टच दे दिया गया है।
Sonbhadra News: आने वाले कुछ महीनों में शुरू होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। इसको लेकर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत क्षेत्रों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के एरिया/सूची निर्धारण को फाइनल टच दे दिया गया है। नए निर्धारण में क्षेत्र पंचायत के लिए 102 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं, जिला पंचायत की सभी 31 सीटें, पूर्व के नाम से बनी रहेंगी। ग्राम पंचायतों के नाम निर्धारण में भी कोई तब्दीली नहीं की गई है। सभी 621 ग्राम पंचायतों के नाम पर मुहर लगा दी गई है।
यहां-यहां देखी जा सकेगी नए वार्डों के निर्धारण की सूची
सभी वार्डों के निर्धारण में जनसंख्या और कुछ क्षेत्रों की एरिया में हल्की तब्दीली देखने को मिली है। जिन ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत की एरिया, नगर निकास में शामिल हुई थी। उन-उन निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण में नई प्रक्रिया की अहम भूमिका सामने आई है। इस प्रकिया और निर्धारित किए गए निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर गत 28 जुलाई को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके लिए दाो अगस्त तक आपत्ति की तिथि तय की गई थी।
10 अगस्त तक जनसामान्य के लिए चस्पा रहेगी फाइनल सूची: डीएम
जिलाधिकारी बीएन सिंह के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान जो भी आपत्तियां सामने आई थीं, उसका निस्तारण कर दिया गया है। जन सामान्य के लिए यह सूची परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायत पकरी, सजौर, सहिजनकला, लोढ़ी, रौप, तियरानायक के पंचायत भवन के साथ ही, विकास खंड कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय और विकास भवन कार्यालय पर 10 अगस्त तक उपलब्ध/चस्पा रहेगी।
बढ़ी चुनावी सरगर्मी, शुरू हुई वोटरों को रिझाने की कवायद
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र यानी वार्डों के निर्धारण की सूची फाइनल होने के बाद, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए दावेदारी को लेकर रस्साकसी का दौर शुरू हो गया है। ग्राम और क्षेत्र पंचायत स्तर पर अभी से वोटरों को रिझाने को लेकर, संभावित उम्मीदवारों की तरफ से कवायद भी शुरू हो गई है। हालांकि, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत तीनों स्तर पर, आरक्षण का निर्धारण होना बाकी है। अभी शासन या चुनाव आयुक्त की तरफ से भी कोई गाइडलाइन सामने नहीं आई है लेकिन पूर्व के समीकरणों के लिहाज से, अटकलबाजी के साथ ही, वोटरों को अभी से अपने पक्ष में रिझाने का दौर शुरू हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!