Sonbhadra News: श्रावणी मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा से लेकर डायवर्जन तक बनी फुलप्रूफ रणनीति

Sonbhadra News: सोनभद्र में श्रावणी मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा, चिकित्सा, ट्रैफिक और व्यवस्थाओं के लिए तैयार की गई विशेष रणनीति।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 July 2025 5:26 PM IST
Sonbhadra administration alert on Shravani Mela and Kanwar Yatra, foolproof strategy from security to divergence
X

 श्रावणी मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर सोनभद्र प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा से लेकर डायवर्जन तक बनी फुलप्रूफ रणनीति (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र। जिले में श्रावणी मेला और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सोमवार से शुरू हो रहे मेले और कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर रणनीति बना ली गई है। शनिवार रात शिवद्वार धाम में एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई, वहीं रविवार को एसपी अशोक कुमार मीणा ने विजयगढ़ दुर्ग से जुड़े कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



शिवद्वार मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा चरणबद्ध प्रवेश

घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर परिसर का अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और एसडीएम घोरावल प्रदीप कुमार यादव ने निरीक्षण किया। मंदिर समिति, अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में समन्वय बैठक की गई। मंदिर में श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से प्रवेश दिलाने के लिए विशेष रूट प्लान पर चर्चा हुई। साथ ही, पेयजल, चिकित्सा, सफाई, सीसीटीवी निगरानी, पार्किंग और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर निर्देश दिए गए। उपस्थित लोगों में मुख्य पुजारी सुबास गिरी, समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीकांत दूबे सहित कई सदस्य शामिल रहे।

एसपी ने विजयगढ़ किले से जुड़े रूट का किया निरीक्षण

एसपी अशोक कुमार मीणा ने विजयगढ़ किला स्थित राम सरोवर और उससे जुड़े कांवड़ रूट की जांच की। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम, सुरक्षा इंतजाम, प्राथमिक चिकित्सा और पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवरियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करें।

श्रावण मास के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू

श्रावण मास के दौरान हर शुक्रवार से मंगलवार तक (जैसे 14, 21, 23, 28 जुलाई और 4 अगस्त) विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।


डायवर्जन प्लान में प्रमुख बिंदु:

सोनभद्र से मीरजापुर जाने वाले भारी वाहन हिंदुआरी–सुकृत–अहरौरा होकर भेजे जाएंगे।

चोपन से मीरजापुर/भदोही/प्रयागराज जाने वाले भारी वाहन राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर–हिंदुआरी–अहरौरा–टेंगरा मोड़ होकर भेजे जाएंगे।

खलियारी–रामगढ़ से आने वाले वाहन बेलखुरी मोड़–नौगढ़–मधुपुर होकर भेजे जाएंगे।

घोरावल–शाहगंज रोड से आने वाले भारी वाहन शाहगंज तिराहे से राजगढ़ मोड़े जाएंगे।

राजगढ़ से आने वाले कांवड़िए ओदार गांव से शिवद्वार मंदिर की ओर भेजे जाएंगे।

विजयगढ़ से शिवद्वार की ओर जाने वाले कांवड़िए हाईवे क्रॉस करते समय ट्रैफिक रोका जाएगा।

राबर्ट्सगंज नगर में डायवर्जन नहीं, भीड़ अधिक होने पर मुख्य मार्ग वनवे किया जा सकता है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!