TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कोन-तेलगुड़वा मार्ग निर्माण, हालत देख विधायक भी रह गए दंग, लगाई खासी फटकार, कार्रवाई के लिए चेताया
Sonbhadra News: भ्रष्टाचार के दंश से मुक्त नहीं हो पा रहा कोन-तेलगुड़वा मार्ग, पहले मरम्मत तो अब निर्माण के नाम पर प्रयोग हो रही घटिया सामग्री,
Sonbhadra (image from Social Media)
Sonbhadra News: मायावती के मुख्यमंत्रीत्व काल के बाद, से निर्माण का बाट जो रहे तेलगुड़वा-कोन मार्ग के नए सिरे से निर्माण का कार्य अब जाकर शुरू हो गया लेकिन भ्रष्टाचार का दंश अभी भी, इस सड़क से जुड़ी हुई है। पहले मरम्मत के नाम पर, करोड़ों की खनराशि खर्च हुई। अब नए सिरे से निर्माण के नाम पर, मरम्मत की तर्ज पर गिट्टी-मिट्टी का खेल खेला जा रहा है। इस नजारे पर किसी और की नहीं, इस सड़क से जुड़े क्षेत्र के विधायक भूपेश चौबे की नजर पड़ी तो वह भी दंग रह गए। उन्होंने मौके पर ही जहां मेठ-ठेकेदार को जमकर डांट लगाई। वहीं, सर्किट हाउस पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों से भी अपनी नाराजगी बयां की और कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर कार्रवाई के लिए चेताया।
सख्ती का दिखेगा असर... या फिर बने रहेंगे मनमानी भरे हालात?
अपनी ही सरकार में जिस तरह से सदर विधायक को, कोन-तेलगुड़़वा मार्ग का निर्माण कराने को लेकर संघर्ष करना पड़ा है। निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय, गुणवत्ता से किसी भी रूप में समझौता न किए जाने की हिदायत के बाद भी, गिट्टी-मिट्टी भराई के खेल ने, आम व्यक्ति को ही नहीं, उन्हें भी दंग करके रख दिया है। ऐसे में उनकी हिदायत-डांट, पीडब्ल्यूडी के अफसरों-ठेकेदारों पर असर डाल पाएगी? इस पर लोगों की निगाहें बनी हुई हैं।
यह है पूरा वाकया, इस तरह सामने आई गड़बड़ी:
बताया जा रहा है कि जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए वह सड़क का निरीक्षण करने शुक्रवार को पहुंचे तो कराए गए जा रहे कार्य में जिस तरह से मानकों-गुणवत्ता की अनदेखी होती मिली, उसने एकबारगी उन्हें भी अवाक करके रख दिया। मौके पर उन्होंने पाया कि न केवल निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है बल्कि गिट्टी-मिट्टी को ही दोबारा डालकर कार्य की खानापूर्ति की जा रही है।
खुद को सुधार लें अफसर, वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार: भूपेश
इसको लेकर उन्होेंने ठेकेदार और मौके पर कार्य करा रहे मेठों को जमकर डांट तो पिलाई ही, शनिवार को सर्किट हाउस में ठेकेदार के साथ पीडब्ल्यूडी महकमे के अधिकारियों को भी बुलाकर खासी फटकार लगाई। कहा कि यदि कार्य में तत्काल सुधार नहीं किया गया तो वह इस मसले से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए विवश हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि जिस तरह से कार्य किया जा रहा है, वह जनता के विश्वास के साथ धोखा है। इसलिए अफसर खुद को सुधार लें। कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ख्याल रखें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!