TRENDING TAGS :
Mathura News: हरिओम सिंह की मौत ने उजागर की गांव में बदहाल सुविधाएं, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
Mathura News: 62 वर्षीय हरिओम सिंह की मौत के बाद अंतिम यात्रा में गंदगी, जलभराव और टूटी सुविधाओं से जूझे ग्रामीण, शमशान तक का रास्ता भी दुश्वार।
Mathura News: विकासखंड फरह क्षेत्र के गांव कुरकन्दा में 62 वर्षीय हरिओम सिंह पुत्र रोहन सिंह की अटैक से मौत ने गांव की बदहाल सुविधाओं को उजागर कर दिया। उनके निधन से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
हरिओम सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय ग्रामीणों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शव यात्रा खेतों, कच्चे रास्तों, कदमखंडी मंदिर से होते हुए और माइनर पर रखे खंभों को पार कर शमशान तक पहुंचाई गई। इस दौरान गंदगी और जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों को और परेशान किया।
शमशान घाट बदहाल स्थिति में
गांव का शमशान घाट बदहाल स्थिति में है। यहां न तो बाउंड्री है, न टीनशेड और न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था। झाड़ियां शमशान में फैली हुई हैं, जिससे अंतिम संस्कार करने वालों को दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कि दशकों से यहां किसी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ।
गांव का मुख्य मार्ग भी महीनों से जलभराव से जर्जर है। यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है, लेकिन जिम्मेदारों ने कभी इसकी सुध नहीं ली। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ चुनावी दौर में नेताओं को कुरकन्दा गांव याद आता है, बाकी समय अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे रहते हैं।
मौजूदा ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने कई बार फरह विकासखंड और उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर कब तक उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाएगा। हरिओम सिंह की मौत ने एक बार फिर कुरकन्दा गांव की उपेक्षित स्थिति को सामने ला दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!