Mathura News: सोनई में खेलते समय सर्पदंश से 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

Mathura News: मथुरा के सोनई ब्लॉक के गढ़ी परसा गांव में सर्पदंश से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिवार में मातम, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की अपील की।

Amit Sharma
Published on: 9 Sept 2025 8:02 PM IST
Mathura News: सोनई में खेलते समय सर्पदंश से 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
X

Mathura News

Mathura News: राया क्षेत्र के सोनई ब्लॉक अंतर्गत चौकी बिचपुरी इलाके के गांव गढ़ी परसा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेलते समय एक मासूम की जिंदगी सर्पदंश की भेंट चढ़ गई। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़ी परसा निवासी राजकुमार का पांच वर्षीय बेटा मयंक गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट बनी बगीची में खेल रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले जीव ने उसे डंस लिया। अचानक हालत बिगड़ने पर परिवारजन घबराए और आनन-फानन में उसे गांव के पास बायगिरो पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज कराने का प्रयास किया गया। मगर बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ।

तमाम प्रयास करने के बाद परिजन मयंक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। बेटे के निधन की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में मातमी सन्नाटा छा गया।मृतक मयंक अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। उसके पिता राजकुमार मूल रूप से कासगंज जनपद के निवासी हैं और फिलहाल गढ़ी परसा में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

ग्रामीणों ने भी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव-देहात में बारिश के दिनों में सांप और जहरीले जीव-जंतु अक्सर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों पर विशेष निगरानी की जरूरत रहती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के सर्पदंश की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने की अपील की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!