TRENDING TAGS :
Mathura News: दीपावली पर्व पर 19 से 23 अक्टूबर तक मथुरा मंडी रहेगी पूर्ण रूप से बंद
Mathura News: इस संबंध में व्यापार समिति द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति मथुरा के माननीय सचिव महोदय को एक पत्र भेजा गया है।
दीपावली पर्व पर 19 से 23 अक्टूबर तक मथुरा मंडी रहेगी पूर्ण रूप से बंद (photo: social media )
Mathura News: आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए मथुरा व्यापार समिति (पंजीकृत) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समिति के पदाधिकारियों और मंडी के समस्त व्यापारियों की सहमति से तय किया गया है कि मथुरा की नवीन मंडी 19 अक्टूबर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 तक पूरी तरह से बंद रहेगी। इस संबंध में व्यापार समिति द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति मथुरा के माननीय सचिव महोदय को एक पत्र भेजा गया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि दीपावली का त्योहार व्यापारियों के लिए विशेष महत्व रखता है। त्योहार की तैयारियों, खरीदारी, सजावट और पूजा-पाठ को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि इस अवधि में मंडी की सभी दुकानें व कार्य पूर्णतः स्थगित रहेंगे।
निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया
मथुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष चौधरी राधेश्याम और महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि दीपावली खुशी, प्रकाश और आपसी सौहार्द का प्रतीक है, ऐसे में व्यापारी वर्ग भी अपने परिवारों के साथ यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाना चाहता है। इसलिए मंडी बंदी का यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
व्यापार समिति ने सभी व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों से अपील की है कि वे 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मंडी बंदी के निर्णय का पालन करें और दीपावली पर्व को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। 24 अक्टूबर से मंडी अपने नियमित समय पर पुनः खुल जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!