राशन डीलर की मनमानी से मथुरा के पानीगांव में हाहाकार, लाभार्थी परेशान

Mathura News: पिछले दो महीनों से ग्रामीण डीलर के घर और दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न राशन मिल रहा है और न ही संतोषजनक जवाब।

Amit Sharma
Published on: 4 Aug 2025 12:33 PM IST
राशन डीलर की मनमानी से मथुरा के पानीगांव में हाहाकार, लाभार्थी परेशान
X

Mathura News

Mathura News: पानीगांव में सरकारी राशन वितरण प्रणाली में भारी अनियमितता और डीलर की मनमानी के चलते गरीब लाभार्थियों को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दे रहा है। इसके बजाय हाथ में केवल एक पर्ची थमा कर “बाद में आना” कहकर टाल देता है।

पिछले दो महीनों से ग्रामीण डीलर के घर और दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न राशन मिल रहा है और न ही संतोषजनक जवाब। अब तो स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि राशन डीलर दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया है। इससे गांव में भारी रोष और निराशा का माहौल है।बाबूलाल, एक स्थानीय लाभार्थी ने कहा, “हमने अंगूठा लगाया, पर्ची मिली लेकिन राशन नहीं। अब तो डीलर दुकान ही बंद करके गायब है।”सनी कुमार ने बताया, “हर बार यही कहा जाता है कि अभी राशन नहीं है, दो दिन बाद आओ। लेकिन महीनों बीत गए, हमें कुछ नहीं मिला।

”मुकेश ने सवाल उठाया, “जब अंगूठा लग चुका है तो राशन क्यों नहीं दिया गया? पर्ची का क्या मतलब?”बृजेश ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “डीलर की मनमानी से पूरा गांव परेशान है। हमें समय पर राशन नहीं मिलता, तो बच्चों का पेट कैसे भरें?”श्रीमती, एक महिला लाभार्थी ने कहा, “हम महिलाओं को बार-बार लाइन में लगने के लिए मजबूर किया जाता है, लेकिन अंत में खाली हाथ लौटना पड़ता है।”ग्रामीणों ने प्रशासन से डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वे चाहते हैं कि दोषी को तत्काल हटाया जाए और भविष्य में ऐसे मामलों पर निगरानी रखी जाए, ताकि गरीबों का हक मारा न जा सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!