Mathura News: संत समाज ने फैसले का किया स्वागत, सनातन बोर्ड गठन की मांग तेज

Mathura News: अदालत ने स्पष्ट किया, मंदिर का धन केवल मंदिर व धार्मिक कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा।

Amit Sharma
Published on: 1 Sept 2025 3:56 PM IST (Updated on: 1 Sept 2025 4:20 PM IST)
X

Mathura News: मथुरा वृंदावन सनातन धर्म के संत समाज ने तमिलनाडु कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और दिनेश शर्मा फलारी ने कहा तमिलनाडु से एक अहम फैसला सामने आया है। अदालत ने साफ शब्दों में कहा है कि मंदिर का पैसा केवल मंदिर और उससे जुड़े धार्मिक कार्यों पर ही खर्च होगा। सरकार के किसी काम या अन्य योजनाओं में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

अदालत का यह आदेश वहां के श्रद्धालुओं और संत समाज ने स्वागत के साथ स्वीकार किया है।ध्यान देने वाली बात यह है कि लंबे समय से यह चर्चा रही है कि मंदिरों की आय को कई बार ऐसे कामों में लगा दिया जाता है जिनका मंदिर या धार्मिक गतिविधियों से कोई सीधा संबंध नहीं होता। श्रद्धालुओं ने बार-बार इस पर सवाल भी उठाए। अब कोर्ट का आदेश आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जो चढ़ावा और दान मंदिर को मिलेगा, वह यहीं की व्यवस्था सुधारने, पूजा-पाठ, त्योहार और धार्मिक कार्यक्रमों में ही लगाया जाएगा।

संत समाज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला बेहद सराहनीय है। उनका मानना है कि अगर सनातन बोर्ड का गठन हो जाए, तो इस तरह की स्थिति आगे कभी पैदा ही नहीं होगी। बोर्ड के बनने से मंदिरों की आय और व्यवस्थाओं की निगरानी पारदर्शी ढंग से हो सकेगी। श्रद्धालुओं के पैसे का सही उपयोग होगा और सरकार के कामकाज से मंदिर के खर्च को अलग रखा जा सकेगा।

जल्द इस बोर्ड का गठन किया जाए

संतों ने सरकार से अपील भी की है कि जल्द से जल्द इस बोर्ड का गठन किया जाए। उनका कहना है कि जैसे अन्य कई धार्मिक संस्थानों के लिए अलग प्राधिकरण काम करता है, वैसे ही सनातन परंपरा के मंदिरों के लिए भी एक स्वतंत्र बोर्ड होना चाहिए विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम न केवल मंदिर प्रशासन को मजबूत करेगा बल्कि श्रद्धालुओं का विश्वास भी और गहरा करेगा। जब लोगों को यह भरोसा होगा कि उनका दान सीधे पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन में लगेगा, तो उनकी आस्था और बढ़ेगी कुल मिलाकर, अदालत का यह आदेश न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश है। यह बताता है कि धर्मस्थलों की आय को उसी धर्म और समाज की सेवा में लगना चाहिए। अब नज़रें इस बात पर हैं कि सरकार इस विषय पर आगे क्या कदम उठाती है और क्या सचमुच सनातन बोर्ड का गठन होता है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!