Mathura News: बरसाना पहुंचे स्वामी प्रेमानंद महाराज, लाडली जी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Mathura News: बरसाना पहुंचे प्रेमानंद महाराज, दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Amit Sharma
Published on: 29 Aug 2025 11:10 AM IST
X

Mathura News: बरसाना बृजभूमि के परम श्रद्धेय संत स्वामी प्रेमानंद महाराज शुक्रवार को राधारानी के धाम बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने गहबर वन की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लिया और फिर लाडली जी मंदिर में जाकर राधारानी के दर्शन किए।जैसे ही बरसाना में भक्तों और स्थानीय लोगों को बाबा के आगमन की खबर लगी, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा चारों ओर राधे-राधे और राधारानी की जय के जयकारे गूंजने लगे। माहौल भक्तिमय हो उठा।

दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को धन्य माना बरसाना वासी और राधा जन्मोत्सव देखने आए भक्त बाबा के दर्शन को उत्सुक दिखाई दिए। भीड़ इतनी अधिक रही कि मंदिर परिसर और आस-पास की गलियां श्रद्धालुओं से भर गईं। लोग मोबाइल से बाबा के दर्शन और मंदिर के दृश्य कैद करते नजर आए स्वामी प्रेमानंद महाराज ने लाडली जी के दर्शन के बाद सभी बृजवासियों और भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने राधारानी की महिमा का गुणगान करते हुए जयकारे लगाए।

बाबा के दर्शन से भक्त गद गद हो उठे और बार-बार उनके चरणों में नतमस्तक होते रहे इस बीच बरसाना थाना पुलिस और प्रशासन को जैसे ही बाबा के आने की जानकारी मिली, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। भारी संख्या में पुलिसकर्मी मंदिर परिसर और मार्गों पर तैनात किए गए। बाबा जब परिक्रमा कर रहे थे, उस समय भी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ मौजूद रहा पूरे बरसाना में आज का दिन भक्तिमय माहौल में बीता।

जहां एक ओर संत दर्शन का अवसर मिला, वहीं दूसरी ओर राधारानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों का कहना था कि ऐसे क्षण जीवन में दुर्लभ होते हैं, जब संत और जगत जननी श्री राधा रानी दोनों के दर्शन एक साथ हो जाते हैं। भाग्य और जीवन दोनों ही सफल हो जाते हैं ऐसा ग्रामीणों को एक दूसरे से कहते हुए सुना गया

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!