Mathura: बृजवासियों ने किया श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत, लगाए भंडारे

Mathura News: बृजवासियों ने किया आने वाले सभी श्रद्धालुओं का भव्य दिल से स्वागत जगह-जगह लगाए विशाल भंडारे

Amit Sharma
Published on: 16 Aug 2025 8:22 PM IST (Updated on: 16 Aug 2025 8:58 PM IST)
Mathura: बृजवासियों ने किया श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत, लगाए भंडारे
X

 जगह-जगह लगाए विशाल भंडारे   (photo: social media )

Mathura News: कान्हा के जन्म उत्सव को लेकर हर बृजवासी के मन में एक उत्साह है और आने वाले हर श्रद्धालु के लिए सुविधा का इंतजाम किया गया है। खाने से लेकर पीने तक का जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। व्रत वाले श्रद्धालुओं के लिए व्रत सामग्री का इंतजाम किया गया और जो भक्त व्रत नहीं है वो भगवान के छपंनभोगों का आनंद पा रहे हैं। कोई सब्जी पूड़ी का लुत्फ उठा रहा है, तो कोई हलवा खीर पेड़ा तरह-तरह व्यंजन के प्रकार प्रसाद का आनंद ले रहा है।

हर श्रद्धालु का कहना यही है कि ऐसी जन्माष्टमी हमारे भारत में कहीं और नहीं मनाई जाती। जैसी मथुरा में कान्हा के जन्म की धूम है। हर कोई श्रद्धालु खुश है और वहीं बच्चों के लिए आइसक्रीम का भी प्रबंध किया गया। जगह-जगह सफाई कर्मचारी भी लगाए गए जिससे गंदगी ना हो। हर श्रद्धालुओं को खाने पीने से लेकर नाच गानों का लुफ्त उठाने का आनंद आ रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हमारा तो मन ही नहीं कर रहा। यहां से जाने का हमारा जीवन यहां आकर धन्य हो गया। और यहां की तैयारी बहुत ही सुंदर भव्य रूप से की गई है जिससे नजरे हटाई नहीं जा रही हर जगह को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर जगह नाच गाने का प्रबंध किया गया।

श्रद्धालु को जाम में फंसने से दिक्कत

ज्यादा तादात में श्रद्धालु होने के कारण प्रशासन ने यातायात पर भी रोक लगा दी जिससे किसी श्रद्धालु को जाम में फंसने से दिक्कत ना हो। और हर श्रद्धालु माहौल का लुफ्त आनंद ले सके और आराम से शांति का माहौल रहे। प्रशासन की कड़ी नजर सुरक्षा व्यवस्था पर है। हर श्रद्धालु के चेहरे पर मुस्कान है। और सबकी निगाहें कान्हा की गर्भगृह पर टिकी हुई है कि कब 12:00 बजेंगे और कन्हैया ब्रज में अजन्मे का जन्म मनाया जाएगा। सबकी जुबा पर एक ही बात है। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!