Mathura News: राष्ट्रपति दौरे से पूर्व डीएम-एसएसपी ने मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Mathura News: राष्ट्रपति दौरे से पहले मथुरा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी जांच

Amit Sharma
Published on: 24 Sept 2025 9:58 PM IST
Mathura News: राष्ट्रपति दौरे से पूर्व डीएम-एसएसपी ने मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
X

 Mathura President Visit News

Mathura News: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित मथुरा दौरे को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बुधवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, मुख्य द्वार, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं और बाहर की पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रपति महोदया के आगमन के समय किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही और सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेशन पर हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए और नियमित चेकिंग की जाए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को आदेश दिया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाए। वहीं जिलाधिकारी ने नगर निगम और रेलवे प्रशासन को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी और प्रवेश द्वार पर लगाए गए बैरिकेड्स की भी जांच की। साथ ही, राष्ट्रपति दौरे के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किए गए रेस्पॉन्स प्लान की समीक्षा की।


अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी यात्री को असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।प्रशासन व पुलिस की इस सक्रियता से साफ है कि राष्ट्रपति महोदया के स्वागत में जनपद मथुरा पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है और सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!