TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी मंडल में जीएम का निरीक्षण: सुरक्षा, समयपालन और गतिशीलता पर फोकस
Jhansi News: जीएम ने झांसी मंडल में सुरक्षा, समयपालनता व गतिशीलता बढ़ाने पर जोर दिया, विशेष ट्रेनें
Jhansi News
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा, समयपालनता और गतिशीलता बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कैटल रनओवर और अलार्म चेन पुलिंग के मामलों में कमी लाने पर जोर दिया। यह बात उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही है।
उन्होंने झांसी मंडल में चल रहे विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कार्य की गति एवं गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। मंडल रेल चिकित्सालय को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट रिपोर्ट को एक दिन में तैयार करने का निर्देश दिया। श्री सिंह द्वारा मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों, ट्रैक दोहरीकरण, तीसरी लाइन और चौथी लाइन के संबंध में चर्चा की गई। ग्वालियर स्टेशन तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पुनर्विकास तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नंदीश शुक्ल, सीपीएम (निर्माण) एस के गुप्ता समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद महाप्रबंधक कोच केयर सेंटर, टीआरडी (डिपो), कोच मिडलाइफ रिहैबिलिटेशन वर्कशॉप, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का दौरा किया। महाप्रबंधक ने यहां कोचों के नवीनीकरण से संबंधित विभिन्न चरणों की समीक्षा की और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर बल दिया।
महाप्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और सराहनीय कार्य के लिए रेल कोच नवीनीकरण कारखाना को 1 लाख रुपए, सीएमएलआर वर्कशॉप को 50 हजार रुपए, कोच केयर सेंटर को 25 हजार रुपए और टीआरडी (डिपो) को 10 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की गई। महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य कारखाना इंजीनियर रजनीश बंसल, मुख्य कारखाना प्रबंधक, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना अतुल कन्नौजिया, मुख्य कारखाना प्रबंधक सी एम एल आर बृजेश कुमार पांडेय समेत सभी संबंधित अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।
रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर रेलवे संगठनों ने जीएम को दिया ज्ञापन
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात कर कर्मचारियों से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। महाप्रबंधक ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। यूनियन के मंडल सचिव, अमर सिंह यादव, और मंडल अध्यक्ष, भावेश प्रसाद सिंह, के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक, झांसी के कार्यालय में महाप्रबंधक से भेंट की।
इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनकी मांगों की गंभीरता को महाप्रबंधक के सामने रखा। वहीं, यूएमआरकेएस ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा, विभाग प्रमुख सी के चतुर्वेदी, राजेश कुमार ठकुरानी, मण्डल उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह चंदेल, मनीष वाजपेयी, दिलीप चिप्पा, अच्छे लाल, संजीव वर्मा, संतोष राठौर, नीरज श्रीवास्तव, धीरज परिहार, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी तरह एनसीआरईएस के नेताओं ने भी जीएम को ज्ञापन दिया।
पीईटी परीक्षा के लिए चलेंगे विशेष ट्रेनें
झांसी। आगामी पीईटी परीक्षा 2025 के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक रांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज वाया कानपुर चलेगी। इन ट्रेनों का चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन – प्रत्येक स्टेशन पर 02 मिनट रुकेगी। इसी तरह वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से गोविंदपुरी के बीच ट्रेन चलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!