TRENDING TAGS :
Hapur News: मुख्य सुरक्षा आयुक्त का हापुड़ RPF पोस्ट पर औचक निरीक्षण, CCTV और मालखाने की जांच
Hapur News: मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने हापुड़ RPF पोस्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।
Hapur News
Hapur News: रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद ने रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से पड़ताल की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
रिकॉर्ड रूम से CCTV तक की गहन जांच
निरीक्षण के दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने पोस्ट पर मौजूद रिकॉर्ड अभिलेख, T&P आइटम, कोत, A/A रजिस्टर, मालखाना और CCTV कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने CCTV कवरेज को रेलवे सुरक्षा का सबसे अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि कैमरों को हर समय चालू स्थिति में रखा जाए और निगरानी में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
जवानों का सुरक्षा सम्मेलन
निरीक्षण के बाद अहमद ने मौके पर मौजूद सभी RPF जवानों का सुरक्षा सम्मेलन भी लिया। उन्होंने बल के सदस्यों से कहा कि रेलवे परिसर, ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
मालखाना सुरक्षा पर विशेष जोर
मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने मालखाने की सुरक्षा की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि जब्त सामान और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा हर हाल में पुख्ता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर ढिलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस औचक निरीक्षण के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे मुरादाबाद, एस.एम. असलम भी मौजूद रहे। उन्होंने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्य सुरक्षा आयुक्त को दी और सुधारात्मक कदमों पर चर्चा की।
अधिकारी का बयान
निरीक्षण के बाद मुख्य सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद ने कहा कि “रेलवे की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्री और रेलवे संपत्ति दोनों की रक्षा के लिए RPF को हमेशा सतर्क रहना होगा। CCTV कवरेज, रिकॉर्ड और मालखाने की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और निर्भीक वातावरण देना है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!