Mathura News: सैनिक के साथ पुलिस की गुडागर्दी, दरोगा और कॉन्स्टेबल ने अभद्र तरीके से की बातचीत

Mathura News: मथुरा के छटीकरा बैरियर पर सैनिक के साथ ट्रैफिक पुलिस की अभद्रता का मामला सामने आया।

Amit Sharma
Published on: 2 Sept 2025 8:08 PM IST
Police taunt with soldier, daroga and constable talk rudely
X

सैनिक के साथ पुलिस की गुडागर्दी, दरोगा और कॉन्स्टेबल ने अभद्र तरीके से की बातचीत (Photo- Newstrack)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में छटीकरा बैरियर पर एक सैनिक के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता का मामला सामने निकलकर आया है। जानकारी के अनुसार, सैनिक अपनी गाड़ी से वृंदावन से लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोक लिया, जबकि उससे पहले और बाद में कई वाहन बिना रोके निकल गए। सैनिक ने इस पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि केवल उसकी गाड़ी को ही क्यों रोका गया। आरोप है कि इस पर मौके पर मौजूद ट्रैफिक दरोगा और कॉन्स्टेबल ने उससे अभद्र भाषा में बातचीत की।

इससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ओर सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं और अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा देते हैं, वहीं दूसरी ओर जब स्थानीय पुलिस उनके साथ ही सम्मानजनक व्यवहार न करे तो यह काफी दुखद है।

लोगों का कहना है कि सैनिक वर्दी केवल कपड़ा नहीं बल्कि देश की शान है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को खासतौर से सम्मानजनक रवैया अपनाना चाहिए।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब एक सैनिक को ही पुलिस इस तरह अपमानित कर रही है तो ब्रज में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक क्या संदेश लेकर जाएंगे।

आम जनता को कैसे न्याय मिलेगा

बता दें कि इससे मथुरा पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा काफी तेज हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर भी पुलिसकर्मियों के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों का पक्ष सामने नहीं आया है। लेकिन घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर सैनिकों को ही अपमान सहना पड़े तो आम जनता को कैसे न्याय मिलेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!