TRENDING TAGS :
Mathura News: एसपी ग्रामीण का पैदल भ्रमण, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की ली समीक्षा
Mathura News: एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने थाना गोवर्धन क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्त निगरानी और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के निर्देश दिए।
Mathura News
Mathura News: दीपावली उत्सव के बाद ब्रज क्षेत्र में धार्मिक पर्वों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आगामी कार्तिक पूर्णिमा और देव उठानी एकादशी को देखते हुए जनपद मथुरा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने शुक्रवार को थाना गोवर्धन क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और परिक्रमा मार्ग पर बढ़ती भीड़ का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
पैदल भ्रमण के दौरान एसपी ग्रामीण ने परिक्रमा पथ पर तैनात पुलिस और होमगार्ड जवानों से बातचीत कर मौके की स्थिति को समझा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिक्रमा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और हर महत्वपूर्ण स्थान पर सतर्कता बढ़ाई जाए।उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद से गोवर्धन परिक्रमा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। एसपी ग्रामीण ने कहा कि पुलिस बल को नियमित रूप से गश्त करने, संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित करनी होगी।
यातायात के लिए डायवर्जन लागू भीड़ के दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। एसपी ग्रामीण ने स्थानीय ट्रैफिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जाम न लगने पाए। परिक्रमा पथ की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं क्षेत्र में नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी सुरक्षा संबंधित चुनौती का तुरंत समाधान किया जा सके। त्योहारों के इस विशेष अवसर पर पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में जुटा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



