Mathura News: दीपावली पर मथुरा जेल में बंदियों को मिला दीपक-मूर्ति निर्माण का आत्मनिर्भरता प्रशिक्षण

Mathura News : दीपावली पर जिला कारागार मथुरा में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोमबत्ती, दीपक व मूर्ति निर्माण का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम।

Amit Sharma
Published on: 14 Oct 2025 6:08 PM IST
Mathura News: दीपावली पर मथुरा जेल में बंदियों को मिला दीपक-मूर्ति निर्माण का आत्मनिर्भरता प्रशिक्षण
X

Special Training Program for Prisoners on Diwali in Mathura ( Image From Social Media )

Mathura News: दीपावली के पावन अवसर पर जिला कारागार मथुरा में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक श्री अंशुमन गर्ग के निर्देशन में यह पहल खजानी वेलफेयर सोसाइटी, मथुरा के सहयोग से संपन्न हुई।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 25 बंदियों को मोमबत्ती, दीपक एवं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात बंदियों ने जेल परिसर में ही इन वस्तुओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने अत्यंत निपुणता व लगन के साथ सुंदर दीपक, आकर्षक मोमबत्तियाँ एवं कलात्मक मूर्तियाँ तैयार की हैं।

इन हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री जिला कारागार के मुख्य द्वार के पास स्थित मुलाकात घर के समीप की जा रही है, ताकि आम नागरिक इन्हें आसानी से खरीद सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बंदियों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना एवं समाज के प्रति उनकी सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।जेल प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, बल्कि रिहाई के पश्चात उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के दौरान बंदियों के उत्साह, समर्पण व रचनात्मकता की सराहना की गई। इस अवसर से संबंधित कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए गए हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!