TRENDING TAGS :
Mathura News: श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण
Mathura News: ये सभी भवन समाजसेवियों—स्व. प्रह्लाद दास सर्राफ, स्व. निर्मल अग्रवाल और स्व. बांकेलाल सर्राफ की स्मृति में निर्मित किए गए हैं।
श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण (photo: social media )
Mathura News: मथुरा के होलीगेट क्षेत्र स्थित श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को एक भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने नव-निर्मित प्रशासनिक कक्ष, प्रतीक्षालय, कैम्प कार्यालय और ‘धुंधूर वाला सभागार’ का उद्घाटन किया। ये सभी भवन समाजसेवियों—स्व. प्रह्लाद दास सर्राफ, स्व. निर्मल अग्रवाल और स्व. बांकेलाल सर्राफ की स्मृति में निर्मित किए गए हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री जयन्ती प्रसाद अग्रवाल (अध्यक्ष, श्रीरामलीला सभा) तथा अनेक गणमान्य नागरिक जैसे श्री प्रमोद गर्ग कस्सेर, श्री गोविन्द मित्तल, श्री अशोक बंसल आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री हरीओम अग्रवाल (अध्यक्ष), कृष्ण मुरारी सर्राफ (प्रधानमंत्री), शिवकुमार अग्रवाल (उपाध्यक्ष) और अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सैकड़ों की संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे जिनमें हेमंत अग्रवाल, सीए योगेश कागजी, राजेश अग्रवाल, पंकज गर्ग आदि प्रमुख थे। धर्मशाला का यह नव-निर्मित परिसर न केवल सुविधा संपन्न है, बल्कि समाज की सेवा भावना और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा को भी दर्शाता है। इस लोकार्पण ने मथुरा के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन में अग्रवाल समाज की भूमिका को और अधिक मजबूत किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!