×

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नगर निकाय बैठक सम्पन्न, जनहित में दिए गए अहम निर्देश

Raebareli News: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई और नियमित झाड़ू-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Narendra Singh
Published on: 21 July 2025 9:59 PM IST
Municipal body meeting held under the chairmanship of District Collector Harshita Mathur, important instructions given in public interest
X

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नगर निकाय बैठक सम्पन्न, जनहित में दिए गए अहम निर्देश (Photo- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नगर निकायों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई और नियमित झाड़ू-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं या नहीं लगी हैं, वहां तत्काल मरम्मत या नई लाइट लगाने की कार्यवाही की जाए।

जनोपयोगी कार्यों को मिले प्राथमिकता

बैठक में नगर निकायों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जेल रोड और मानिका रोड की मरम्मत कार्य को तत्काल प्रारंभ कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को निष्ठा से कार्य करने के निर्देश

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण किए जाएंगे और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उपस्थित अधिकारी

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह, नगर पंचायतों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने जिले में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!