TRENDING TAGS :
Banda News: दिशा में नदारद रहे अनेक माननीय, बबेरू इलाके में MP का फोकस, DM की नसीहत- अफसर समय से दें जानकारी
Banda Latest News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल का फोकस बबेरू इलाके में केंद्रित रहा।
Banda MP SMT Patel Presided Over the Meeting Held in the Circuit House Auditorium
Banda News: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल का फोकस बबेरू इलाके में केंद्रित रहा। अनेक बिंदुओं का उल्लेख कर दिशा निर्देश का सिलसिला चलाया। कुछेक अन्य बिंदुओं को भी छुआ। जिलाधिकारी जे रिभा ने बतौर सचिव अफसरों को समय से जानकारी मुहैया कराने की नसीहत दी। लेकिन बैठक के एजंडा में शुमार 26 विभागों की 67 योजनाओं और कार्यक्रमों का क्या हश्र रहा, यह सूचना विभाग ही बता सकता है। विभागीय प्रेस नोट जिला पंचायत समेत 3 MLC और 1 MLA की मौजूदगी का कोई जिक्र न कर कमोवेश सभी के नदारद होने की मुनादी करता है।
सांसद कृष्णा देवी पटेल ने कसे पेंच
सर्किट हाउस सभागार में शुक्रवार को आयोजित दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद श्रीमती पटेल ने केन कैनाल की निष्प्रयोज्य भूमि में अतिक्रमण पर ध्यान खींचा। बांदा-बबेरू मार्ग मरम्मत के हवाले से PWD इंजीनियरों के पेंच कसे। जनप्रतिनिधियों को काम की बुकलेट उपलब्ध कराने की हिदायत दी। जल जीवन मिशन से दुर्दशा ग्रस्त सड़कों के दीदार को कमेटी बनाने की सिफारिश की। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना को जमीनी जामा पहनाने पर जोर दिया। तिंदवारी-सिंधौली में बदतर विद्युत आपूर्ति पर नाराजगी जताई।
जिला प्रशासन की पीठ भी थपथपाई
सांसद श्रीमती पटेल ने पीएम आवास सर्वे में 5वीं प्रादेशिक पोजीशन पर जिला प्रशासन की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा, ब्लाक और निकाय कूड़े का उचित निस्तारण सुनिश्चित करें। चेकडैम और तालाबों के ड्रेसिंग कार्य तत्काल पूरे कराए जाएं। जिले में चकबंदी को अंतिम रूप दिया जाए। एक लाख लीटर का डेयरी प्लांट लगाने में तेजी दिखाई जाए। सिंहपुर मार्ग की मरम्मत कराएं।
तलब की खोदे गए तालाबों की सूची
इससे पहले बताता गया, पीएम आवास योजना ग्रामीण का 99 फीसद कार्य फिनिश है। खेत तालाब योजना के तहत 10 तालाब बनाए गए हैं। सांसद ने खोदे गए तालाबों की सूची तलब की। 621 गांवों में घरौनी का काम पूरा बताया गया।
DM जे रिभा की अफसरों को नसीहत
जिलाधिकारी और दिशा सचिव श्रीमती रिभा ने अफसरों को नसीहत दी। उन्होंने कहा, विकास कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता से अंजाम देने के साथ ही सारी जानकारी जनप्रतिनिधियों को समय से मुहैया कराई जाए। इसमें गफलत नहीं होनी चाहिए।
रामकेश और अजेंद्र ने बढ़ाई शोभा
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सांसद अजेंद्र लोधी, बबेरू और नरैनी विधायक क्रमशः विशंभर सिंह यादव और ओममणि वर्मा समेत CDO अजय पांडेय आदि ने भी बैठक की शोभा बढ़ाई। लेकिन प्रेस नोट में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल समेत 3 MLC और बांदा सदर MLA प्रकाश द्विवेदी का जिक्र न होना उनके नदारद होने की मुनादी करता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge