TRENDING TAGS :
वृंदावन में 27 अक्टूबर को विश्व नारायण महायज्ञ, 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के आयोजन में विश्वभर के सनातनी लेंगे भाग, न्याय की उम्मीद जताई
Mathura News (Image from Social Media)
Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा 27 अक्टूबर को विश्व नारायण महायज्ञ का आयोजन श्री धाम वृंदावन में उड़िया बाबा आश्रम में आयोजित होगा, जिसमें 16 देशों से हिंदू सनातनी धर्माव लंबी भाग ले रहे हैं। आज उड़िया बाबा आश्रम में आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी, एवं अमेरिका से पधारे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पं प्रशांत त्यागी ,मनीष अरोड़ा कैलिफोर्निया, राहुल त्रिवेदी शिकागो ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि की लड़ाई देश ही नहीं सात समुंदर पार विदेशी भूमि पर भी जनजागृति के साथ लड़ी जा रही है, हम न्यायालय का सम्मान करते हैं और हमें पूरा भरोसा है फैसला हमारे पक्ष में ही होगा , विश्व नारायण महायज्ञ के माध्यम से 16 देश के प्रतिनिधि संकल्प लेकर श्री धाम वृंदावन की धारा से विश्व के लिए रवाना होंगे।
संरक्षक बिहारी लाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, यज्ञाचार्य अनिल शास्त्री ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास न्यायालय से लेकर, संपूर्ण भारतवर्ष में जन जागरण के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई को संपूर्ण भारतवर्ष सहित विश्व स्तर पर चला रहा है, पंडित कुलदीप दुबे, महंत रामदास बाबा, ने कहा कि समय आ गया है जब मुगलों की निशानियां खत्म होकर भारतवर्ष में तलवार की दम पर हमारे मंदिरों को तोड़ा है उन्हें हम उन्हें प्राप्त करें चाहे, हमें कानून की लड़ाई कितनी भी लंबी लड़नी पड़े , इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुखराम दास, नीरज गौतम , वेद प्रकाश कटियार , आदि उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



