TRENDING TAGS :
श्री बागेश्वर बालाजी बांके बिहारी मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत सनातन एकता पदयात्रा” हेतु अक्षत महोत्सव
मथुरा में बागेश्वर धाम सरकार के सनातन एकता पदयात्रा के तहत अक्षत महोत्सव की घोषणा, गौ सेवा व सनातन संस्कृति की एकता पर रहेगा फोकस।
Mathura News
Mathura News: मथुरा, ब्रज तीर्थ देवालय न्यास, मथुरा के तत्वावधान में तथा ब्रज सेवा फाउंडेशन, मथुरा के आतिथ्य में रविवार को श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, गोवर्धन रोड, मथुरा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य श्रद्धेय बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा संचालित श्री बागेश्वर बालाजी बांके बिहारी मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित “सनातन एकता पदयात्रा” हेतु आमंत्रण स्वरूप होने वाले “अक्षत महोत्सव” की रूपरेखा एवं विवरण साझा करना रहा।
आयोजकों ने बताया कि यह अक्षत महोत्सव आगामी दिनों में ब्रजभूमि में बड़े ही भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति की एकता, अध्यात्म, गौ-संवर्धन एवं राष्ट्रीय समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत गौ माता के संरक्षण, सेवा और संवर्धन को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि “गौ माता सनातन धर्म की आत्मा हैं” और उनके प्रति श्रद्धा, सेवा एवं संरक्षण का भाव जनमानस में जागृत करना इस महोत्सव की प्रमुख भावना है।
संस्कृति का प्रतीक
यह आयोजन धार्मिक समरसता, सामाजिक सद्भावना और ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। आयोजन समिति ने बताया कि ब्रजभूमि की पावन धरती पर यह कार्यक्रम एकता, आस्था और संस्कृति के संगम का प्रतीक बनेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



