Mathura News: युवक ने पीएम मोदी और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की, गांव में तनाव

Mathura News: युवक ने फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री और देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया

Amit Sharma
Published on: 28 Aug 2025 10:42 PM IST
Mathura News: युवक ने पीएम मोदी और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की, गांव में तनाव
X

Mathura News: थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव पलसो में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में रोष फैल गया और यह मामला चर्चा का विषय बन गया बताया गया है कि जाटव समाज का रहने वाला श्रीभगवान पुत्र नंदन नाम का युवक अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री और देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी कर रहा था। उसकी यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी थाना गोवर्धन क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया था। उस समय एक युवक ने ब्राह्मण और ठाकुर समाज की महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। पोस्ट वायरल होने के बाद स्वर्ण समाज, ब्राह्मण संगठन और करणी सेना के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस युवक को जेल भेज दिया था।अब दोबारा सामने आए इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज के माहौल को बिगाड़ने वाली हैं और प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पड़ताल की जा रही

अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट की सत्यता और उसके पीछे की मंशा की पड़ताल की जा रही है। इस घटना के कारण गांव और आस-पास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर फैली सामग्री को लेकर आपस में चर्चा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं होने दिया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!