विरोधी अपना रहे 'साम, दाम, दण्ड, भेद', BSP बैठक में मायावती ने विपक्ष की साजिशों का किया पर्दाफाश

UP Politics: लखनऊ बैठक में मायावती ने विपक्ष की साजिशों पर उठाया पर्दा

Virat Sharma
Published on: 7 Sept 2025 2:14 PM IST (Updated on: 7 Sept 2025 2:50 PM IST)
विरोधी अपना रहे साम, दाम, दण्ड, भेद, BSP बैठक में मायावती ने विपक्ष की साजिशों का किया पर्दाफाश
X

 UP Politics ( Image- Credit- Newstrack)

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश की राज्य स्तरीय बड़ी बैठक को संबोधित किया। बता दें कि इस बैठक में जिला से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी के नए संगठनात्मक गठन को लेकर चलाए गए अभियान में लगभग 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो चुका है, जिस पर संतोष जताते हुए उन्होंने शेष बचे कार्यों को 9 अक्टूबर कांशीराम की पुण्यतिथि के बाद पूरा करने का निर्देश दिया है।

इस समीक्षा बैठक में पार्टी के विभिन्न स्तरों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की। बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि इस बार मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ स्थित भव्य 'मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल' पर एक विशाल श्रद्धा-सुमन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका नेतृत्व वे स्वयं करेंगी। इस मौके पर वह आगे की राजनीतिक रणनीति और संघर्ष की रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगी।


बड़ा राज्य स्तरीय आयोजन

मायावती ने कहा कि यह कार्यक्रम बीएसपी के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि हाल ही में पार्टी के ऑल इंडिया लेवल पर पुनर्गठन के बाद यह पहला बड़ा राज्य स्तरीय आयोजन होगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे और एक दिन पहले ही लखनऊ पहुँचेंगे। उनके ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर खास तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि जब भी बहुजन समाज से जुड़े लोग लखनऊ आते हैं, तो वे मायावती सरकार द्वारा बनाए गए भव्य स्थलों जैसे स्मारक, पार्क आदि को तीर्थस्थल की तरह देखने जाते हैं। इन स्थलों को विशेष रूप से महापुरुषों, महात्माफुले, श्रीनारायण गुरु, शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की स्मृति में निर्मित किया गया है।


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह भी बताया कि कांशीराम स्मारक स्थल पर यह कार्यक्रम लंबे समय बाद आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि वर्षों से इसका रख-रखाव और जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था। पहले श्रद्धालु केवल स्मारक स्थल के बाहर चित्र पर ही पुष्पांजलि अर्पित करते थे, लेकिन इस बार पहली बार अंदर स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा सकेंगे।

विरोधी 'साम, दाम, दण्ड, भेद' के हथकंडे अपना रहे हैं: मायावती

बैठक में वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मायावती ने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियां लगातार षड्यंत्र कर रही हैं ताकि बीएसपी और उसके नेतृत्व को कमजोर किया जा सके। उन्होंने कहा कि विरोधी 'साम, दाम, दण्ड, भेद' के हथकंडे अपनाकर बहुजन समाज को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है।


उन्होंने कहा कि बीएसपी की सरकारों के दौरान सर्वसमाज को जो बराबरी और विकास का अवसर मिला, वही विरोधियों को खटकता रहा है और अब वे उस दौर को दोहराने नहीं देना चाहते। साथ ही, उन्होंने प्रदेश व देश के विभिन्न धर्मों और उनके पूजास्थलों के अपमान को लेकर गहरी चिंता जताई और सरकारों से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।


ट्रंप टैरिफ पर मायावती ने जताई चिंता

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत ट्रम्प टैरिफ पर भी मायावती ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे उत्पन्न आर्थिक संकट को देखते हुए भाजपा सरकार को अपनी नीतियों में गंभीरता से सुधार करना चाहिए, नहीं तो देश में गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं और गहराएंगी। उन्होंने चेताया कि अगर इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो देश की साख भी वैश्विक स्तर पर प्रभावित हो सकती है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!