TRENDING TAGS :
अब नोएडा में भी मेदांता! 550 बेड का होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
Lucknow News: लखनऊ के बाद अब मेदांता की दूसरी ब्रांच नोएडा सेक्टर 50 में 300 बेड के साथ
Medanta Noida ( File Photo)
Uttar Pradesh News: मेदांता ने नोएडा में 550 बेड के साथ अपने नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की शुरूआत की घोषणा कर दी है। इस अस्पताल में लगभग 800 करोड़ का निवेश किया जाएगा। फिलहाल शुरूआती तौर पर अस्पताल संचालकों ने इसे 300 बेड की सुविधा के साथ शुरू कर दी है। इसके बाद इसे विस्तारित कर 550 बेड तक पहुंचाया जाएगा। नोएडा में अब मेदांता के खुलने से गुरुग्राम के साथ-साथ अब दिल्ली-एनसीआर के मरीजों को गुरुग्राम तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी उन्हें आसानी से अपने घर के पास ही इलाज की पूरी सुविधा मिल सकेगी।
ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (मेदांता) बड़े निजी अस्पताल के क्षेत्र में उत्तरी और पूर्वी भारत में तीसरे स्थान पर है। मरीजों के इलाज समेत उनके देखभाल में पेशेंट सर्विस में भी सबसे तेज माना जाता है, और अब उतनी ही तेजी से यह अपने अस्पतालों के चेन का भी विस्तार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में इसके विस्तार की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जहां 2019 में राजधानी लखनऊ में अस्पताल ने अपनी नीव रखी पहली बार रखी थी। वहीं महज 6 वर्ष में दूसरी नीव नोएडा में रख दी है। जोकि उत्तर प्रदेश में मेदांता की दूसरी चेन के रुप में माना जा सकता है।
300 बेड के साथ खुला अस्पताल
मेदांता का नोएडा ब्रांच 300 बेड के साथ शुरू किया गया है। इसमें 100 से ज़्यादा आईसीयू बेड की सुविधा होगी। 5 ऑपरेटिंग थिएटर की सुविधा होगी। दा विंची शी सर्जिकल रोबोट (रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम है जो डॉक्टरों को न्यूनतम इनवेसिव कम चीरे वाली सर्जरी करने में मदद करता है। जिससे सटीकता बढ़ती है और रिकवरी का समय कम होता है), अगली पीढ़ी के ओ-आर्म (A mobile 3D imaging system that enables surgeons to view 360-degree images of a patient's anatomy in 2D and 3D during surgery), आर्टिस आइकोनो एआई-संचालित बाइप्लेन कैथ लैब (Artis Icono AI-powered Biplane Cath Lab), 3 टेस्ला एमआरआई, 256-स्लाइस डुअल सोर्स सीटी स्कैन, पीईटी स्कैन और गामा कैमरा जैसी उन्नत डायग्नोस्टिक प्रणालियों जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस, यह सुविधा विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
इन बीमारियों के इलाज की मिलेगी सुविधा
मेदांता नोएडा में मरीजों को कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट सहित 20 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़ की सेवाओं के साथ काम करेगा। इसके लिए अस्पताल ने 30 निदेशकों सहित 60 से अधिक वरिष्ठ नैदानिक विशेषज्ञों की टीम पहले ही शामिल हो चुकी है।
सेक्टर 50 में खुला अस्पताल
नोएडा के सेक्टर 50 में मेदांता अस्पताल को खोला गया है। यह मेट्रो स्टेशन के पास है। मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा समस्याएं नहीं होंगी। इससे पूरा दिल्ली एन्सीआर कवर हो सकेगा।
नई तकनीक से होगा लैस मिलेगी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं
नोएडा में मेदांता की इस इकाई की शुरूआत पर मेदांता के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ.नरेश त्रेहन ने बताया कि इस अस्पताल की शुरूआत हमने बहोत सी नई सुविधाओं के साथ की है। भारत के लोगों में मेदांता में इलाज और सुविधाओं के प्रति जो विश्वनीयता है उसे बरकार रखने का हरदम पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक और चिकित्सकों की एक मज़बूत टीम के साथ हमने इस अस्पताल को शुरू किया है।
शुरू हुई है मेदांता की विकास यात्रा
मेदांता ग्रुप के सीईओ पंकज साहनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मेदांता की शुरूआत के बाद अब लोगों को राहत मिलेगी। पहले मरीजों को इलाज के लिए गुरुग्राम जाना पड़ता था। हम यह चाहते थे की लोगों की इस समस्या को खत्म किया जाए। ताकि मरीजों को उनसे ज्यादा से ज्यादा करीब वही सुविधा और इलाज मुहैया कराया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!